गुमला में झारखंड ऑफिसर टीचर एंप्लॉय फेडरेशन की बैठक
प्रखंड स्तरीय कर्मचारी चेतना जागरण कार्यक्रम की हुई समीक्षा प्रखंड स्तरीय कर्मचारी चेतना जागरण कार्यक्रम की हुई समीक्षा प्रखंड स्तरीय कर्मचारी चेतना
गुमला संवाददाता। झारखंड ऑफिसर टीचर एंप्लॉय फेडरेशन की बैठक रविवार को जिला मुख्यालय एसएस हाई स्कूल के सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के जिला अध्यक्ष जयंत कुमार पांडेय ने की। मौके पर प्रखंड स्तरीय कर्मचारी चेतना जागरण कार्यक्रम की समीक्षा की गई और जिला व राज्य स्तरीय कार्यक्रम कर्मचारी शक्ति समागम को सफल बनाने के लिए निर्धारित प्रभारियों के दायित्वों की भी समीक्षा की गई। 25अगस्त को निर्धारित जिला स्तरीय कर्मचारी शक्ति समागम कार्यक्रम को लेकर प्रखंड कार्यकारिणी टीम के साथ चर्चा परिचर्चा की गई। प्रांतीय उप महासचिव सुमित कुमार नंद ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वर्तमान सरकार से हमारा संगठन संवाद, समन्वय व संघर्ष के तर्ज पर सरकार से अपनी मांगों को रखता आया है। जिसे यथा संभव सरकार ने पूरा किया है। जिला सचिव हरेंद्र कुमार ने कहा कि झारखंड ऑफिसर टीचर एंप्लॉय फेडरेशन कर्मचारियों के हितों को और उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से निरंतर संवाद की स्थिति में है ।इन मांगों में विशेष रूप से कर्मचारियों के एनएसडीएल में जमा एनपीएस की राशि को वापस लाना,कर्मचारियों की सेवा निवृत्ति की उम्र सीमा को 62 वर्ष किया जाना,अन्य राज्य कर्मियों की भांति शिक्षक संवर्ग को भी एमएसीपी का लाभ दिलाना, शिशु शिक्षण भत्ता, राज्य प्रशासनिक सेवा के सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में समस्त राज्य कर्मियों को समान अवसर देना शामिल है। इन सभी मांगों को लेकर जिला स्तर पर 25 अगस्त को समस्त कर्मचारियों को एकजुट रहकर चट्टानी एकता का परिचय देने की बात की गई। वहीं एक सितंबर को राज्य स्तर पर कर्मचारी संकल्प महासम्मेलन में शामिल होने का भी आहवान किया गया। मौके पर प्रांतीय जोनल समन्वयक शशिकांत साहू प्रांतीय महिला जोनल उपाध्यक्ष शिल्पी कुजूर, निशा रानी टोप्पो , मंजू कुमारी ,विनीत कुमार नंद,डेविड कुजूर,सिकंदर साहू ,सदानंद शेखर,शुभम रॉय ,ब्रजेश आनंद,उदय प्रताप शाही,पंकज कुजूर युनुस अंसारी,जोस्फा टोप्पो,रविशंकर प्रसाद, श्याम सुन्दर सिंह,आशीष कुमार दास,अनिल कुमार सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।