Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाMany items including battery stolen from Shailesh Garage

शैलेश गैरेज मे बैटरी समेत कई समानो की चोरी

गुमला। जिला मुख्यालय से सटे सिसई रोड स्थित बाजार टांड के समीप शैलेश गैरेज से दो बैटरी,दो सेल्फ समेत कई समानो की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 4 Aug 2024 06:15 PM
हमें फॉलो करें

गुमला। जिला मुख्यालय से सटे सिसई रोड स्थित बाजार टांड के समीप शैलेश गैरेज से दो बैटरी,दो सेल्फ समेत कई समानो की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। दुकान संचालक के छोटे भाई गज्जू उरांव ने गुमला थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार बाजार टांड़ स्थित खाद गली के समीप शैलेश गैरेज में शनिवार रात्रि चोरो द्वारा दुकान में घुस कर बैटरी,सेल्फ व अन्य कई सामानों की चोरी कर ली। रविवार की सुबह शैलेश दुकान खोलने के लिए आया ,तो पाया के दुकान का ताला टूटा हुआ है और दुकान के बहुत से समान गायब है। इससे पहले भी इस दुकान में तीन से चार बार इसी तरह की चोरी हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें