ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलाडीजल, पेट्रोल, गैस व खाद्य पदार्थ की कीमत में बढोतरी के खिलाफ टावर चौक पर पुतला जलाया

डीजल, पेट्रोल, गैस व खाद्य पदार्थ की कीमत में बढोतरी के खिलाफ टावर चौक पर पुतला जलाया

फोटो नं. 15 पुतला दहन कार्यक्रम में भाग ले रहे जेएमएम कार्यकर्ता।फोटो नं. 15 पुतला दहन कार्यक्रम में भाग ले रहे जेएमएम कार्यकर्ता।फोटो नं. 15 पुतला...

डीजल, पेट्रोल, गैस व खाद्य पदार्थ की कीमत में बढोतरी के खिलाफ टावर चौक पर पुतला जलाया
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाMon, 01 Mar 2021 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

गुमला प्रतिनिधि

देश में पेट्रोलियम पदार्थ डीजल,पेट्रोल,गैस के साथ-साथ खाद्य पदार्थ और रोज़मर्रा की अन्य वस्तुओं पर हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर केंद्र के भाजपा सरकार के विरुद्ध रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला समिति ने मशाल जुलूस निकाला और टावर चौक पर पीएम मोदी का पुतला जलाया।मौके पर स्थानीय विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार शुद्ध रूप से पूंजीपतियों की सरकार बनी हुई है।आज पेट्रोलियम पदार्थ के साथ साथ खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रही है। वहीं नगर परिषद उपाध्यक्ष कलीम अख्तर ने बढ़ती महंगाई का विरोध प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा सरकार मुंह मे राम राम बगल में छुरी लेकर आमजनों की गला काट रही है।वहीं जेएमएम के केंद्रीय सदस्य रंजीत सिंह ने भी विरोध दर्ज करते हुए लोगों को संबोधित किए।मौके पर मो.लड्डन,हरिओम प्रसाद,इबरार खान,जगदीश साहू,साजिद खान,रंजना मिंज,शांता एक्का और पुष्पा इंदवार समेत दर्जनों जेएमएम कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें