ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलागुमला में ढाई सौ स्थानों पर मनाया जायेगा भगवान राम व महावीर जन्मोत्सव

गुमला में ढाई सौ स्थानों पर मनाया जायेगा भगवान राम व महावीर जन्मोत्सव

जिला मुख्यालय के डीएसपी रोड स्थित वीर कुंवर सिंह भवन सोमवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी की जिला स्तरीय बैठक आयोजित...

गुमला में ढाई सौ स्थानों पर मनाया जायेगा भगवान राम व महावीर जन्मोत्सव
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाTue, 06 Apr 2021 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

गुमला संवाददाता

जिला मुख्यालय के डीएसपी रोड स्थित वीर कुंवर सिंह भवन सोमवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक का शुभारंभ बिहार झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री केशव राजू और गुमला विभाग प्रचारक अजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया

मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री केशव राजू जी ने कहा की गुमला जिला हनुमान जी की जन्म स्थली है। इसलिए राम जन्मोत्सव और महावीर जन्मोत्सव गुमला जिला के लगभग ढाई सौ स्थानों पर यह कार्यक्रम पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें अखंड कीर्तन भजन,रामायण पाठ तीन दिनी रूप में मनाया जाएगा। उन्होने यह भी कहा कि गुमला जिला में जनजातीय समाज के लोगों को भ्रमित कर धर्मांतरण कराया जा रहा है, जो कि इस राष्ट्र के लिए बेहद खतरा का विषय है। हिंदू समाज धर्मांतरण गौ तस्करी और लव जिहाद का पूर्ण रूप से विरोध करता है। सरकार ऐसे राष्ट्रीय विरोधी कार्यो पर रोक लगाएं अन्यथा संगठन आंदोलन करेगा। संघ विभाग के प्रचारक अजय कुमार ने कहा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का दायित्व समाज की सुरक्षा के लिए है। कार्यकर्ता अगर प्रत्येक प्रखंडों में प्रवास करें, तो हिंदू समाज सुरक्षित रहेगा संगठन का कार्यशैली है वह पूर्ण रूप से सफल होगी।बैठक में संभाग संगठन मंत्री कन्हैयालाल ,किशुन उरांव ,उपाध्यक्षा पूनम सिंह ,मंत्री केशव चंद्र साय, बजरंग दल संयोजक मुकेश सिंह, सुरक्षा प्रमुख रविंद्र सिंह, दुर्गा वाहिनी सह संयोजिका ज्योति सिंह, पूर्णकालिक भिकेश्वर नागमणि कार्तिक विश्वकर्मा सत्संग प्रमुख अशोक सिंह संजय साहू मनीष बाबू विजय मिश्रा बसंत प्रसाद किशोरी प्रसाद रामदेव सिंह शैलजा मिश्रा अंजलि रावत वंदना कुमारी खुशबू कुमारी मिथलेश साहू उदित कुमार राकेश जयसवाल शंकर साहू रोहित खंडेलवाल मीडिया प्रभारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें