Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाLocal Efforts and Educational Initiatives Lead to Zero Dropout in Dumri s Majhgaon Panchayat

आकांक्षी ब्लॉक डुमरी का मझगांव पंचायत बना जीरो ड्रॉप आउट

फोटो 3 डुमरी ब्लॉक के स्कूली बच्चे। फोटो 3 डुमरी ब्लॉक के स्कूली बच्चे।फोटो 3 डुमरी ब्लॉक के स्कूली बच्चे।फोटो 3 डुमरी ब्लॉक के स्कूली बच्चे।

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 13 Aug 2024 06:23 PM
हमें फॉलो करें

गुमला प्रतिनिधि। आकांक्षी ब्लॉक डुमरी का मझगांव पंचायत में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की दिलचस्पी व शिक्षा विभाग के एक्टिव रोल की वजह से मझगांव पंचायत जीरो ड्रॉप आउट में शामिल हो गया है। जिला प्रशासन के सीटी बजाओं-स्कूल बुलाओं अभियान में सामुदायिक व विभागीय प्रयास के फलाफल स्कूलों से दूर बच्चों की स्कूल में वापसी सुनिश्चित हो सकी और फिलहाल पंचायत में संचालित नौ स्कूलों में जीरों ड्रॉप आउट की स्थिति बनी है। अभियान से पूर्व इन स्कूलों से 12नौनिहाल स्कूलों से दूर थे,जिनके परिवार-गार्जियन से सर्म्पक साधकर बच्चों को स्कूल से जोड़ा गया है। इस अभियान में जुड़े पीरामल फांउडेशन का सार्थक प्रयास भी रहा। फांउडेशन के सदस्यों ने ड्रॉप आउट बच्चों के परिजनों से सर्म्पक स्थापित कर उन्हें शिक्षा के प्रति सजग-जागरूक किया। ग्राम पंचायत समन्वय समिति की बैठक में लगातार इस मुद्दें पर संवाद की वजह से सक्रियता बनी रही।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें