Lions Club Gumla Distributes Blankets to Needy During Winter लायंस क्लब ने जलडेगा में 70 आदिम जनजातियों के बीच बांटे कंबल, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsLions Club Gumla Distributes Blankets to Needy During Winter

लायंस क्लब ने जलडेगा में 70 आदिम जनजातियों के बीच बांटे कंबल

गुमला के लायंस क्लब के सदस्यों ने सर्दी में गरीबों के बीच कंबल बांटे। रविवार को जलडेगा गांव में आदिम जनजाति के 70 लोगों को कंबल दिया गया। सचिव अशोक जायसवाल ने बताया कि लायंस क्लब सामाजिक दायित्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 30 Dec 2024 11:39 PM
share Share
Follow Us on
लायंस क्लब ने जलडेगा में 70 आदिम जनजातियों के बीच बांटे कंबल

गुमला, प्रतिनिधि। लायंस क्लब गुमला के सदस्यों ने सर्दी के मौसम में गरीब-जरूरतमंदों के मध्य कंबल का वितरण किया। रविवार को क्लब के मैंबर पालकोट ब्लॉक के जलडेगा गांव पहुंचे और आदिम जनजाति आबाद इस गांव के 70 लोगों के बीच कंबल बांटे। मौके पर सचिव अशोक जायसवाल ने कहा कि लायंस क्लब लगातार सामाजिक दायित्व का निर्वहृन करते मेडिकल कैंप,नेत्र शिविर ,पौधारोपण-वितरण सहित अन्य सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर अपना दायित्व निभाते रहे है। सर्दी के मौसम में जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण इसकी एक कड़ी है। अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि सेवा के ऐसे अवसर को वे सभी अपना सौभाग्य समझते है और उसी निष्ठा से दायित्व निभाते है। लायंस क्लब गुमला के तत्वावधान में पांच जनवरी को नेत्र जांच शिविर आयोजित होगी। धन्यवाद ज्ञापन योगेंद्र प्रसाद साहु ने किया। मौके पर पूर्व अध्यक्ष शंकर लाल जाजोदिया,अरूण कुमार केशरी, मुरली मनोहर प्रसाद, संजय अग्रवाल, शिव कुमार लाल, बृजकिशोर फोगला, विजय अग्रवाल, बंसत गुप्ता, सत्यानारायण केशरी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।