लायंस क्लब ने जलडेगा में 70 आदिम जनजातियों के बीच बांटे कंबल
गुमला के लायंस क्लब के सदस्यों ने सर्दी में गरीबों के बीच कंबल बांटे। रविवार को जलडेगा गांव में आदिम जनजाति के 70 लोगों को कंबल दिया गया। सचिव अशोक जायसवाल ने बताया कि लायंस क्लब सामाजिक दायित्व...

गुमला, प्रतिनिधि। लायंस क्लब गुमला के सदस्यों ने सर्दी के मौसम में गरीब-जरूरतमंदों के मध्य कंबल का वितरण किया। रविवार को क्लब के मैंबर पालकोट ब्लॉक के जलडेगा गांव पहुंचे और आदिम जनजाति आबाद इस गांव के 70 लोगों के बीच कंबल बांटे। मौके पर सचिव अशोक जायसवाल ने कहा कि लायंस क्लब लगातार सामाजिक दायित्व का निर्वहृन करते मेडिकल कैंप,नेत्र शिविर ,पौधारोपण-वितरण सहित अन्य सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर अपना दायित्व निभाते रहे है। सर्दी के मौसम में जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण इसकी एक कड़ी है। अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि सेवा के ऐसे अवसर को वे सभी अपना सौभाग्य समझते है और उसी निष्ठा से दायित्व निभाते है। लायंस क्लब गुमला के तत्वावधान में पांच जनवरी को नेत्र जांच शिविर आयोजित होगी। धन्यवाद ज्ञापन योगेंद्र प्रसाद साहु ने किया। मौके पर पूर्व अध्यक्ष शंकर लाल जाजोदिया,अरूण कुमार केशरी, मुरली मनोहर प्रसाद, संजय अग्रवाल, शिव कुमार लाल, बृजकिशोर फोगला, विजय अग्रवाल, बंसत गुप्ता, सत्यानारायण केशरी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।