ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलाघाघरा में विधिक जागरुकता शिविर

घाघरा में विधिक जागरुकता शिविर

जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला द्वारा विधिक जागरूकता शिविर सह चलंत चिकित्सालय का आयोजन शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया। मौके पर कानूनी सलाह से अवगत कराते हुए जिला विधिक सेवा...

घाघरा में विधिक जागरुकता शिविर
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाFri, 05 Jan 2018 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला द्वारा विधिक जागरूकता शिविर सह चलंत चिकित्सालय का आयोजन शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया। मौके पर कानूनी सलाह से अवगत कराते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के सचिव विनोद कुमार ने कहा कि डायन भूत के नाम पर बूढ़े, लाचार और कमजोर लोगों को यातनाएं दी जाती है उनकी हत्या भी कर दी जाती है । जो कमजोर विधवा होती है उसे ही डायन कहा जाता है लोग उनकी संपत्ति हड़पने की फिराक में लगे रहते हैं। ऐसे कुकर्म करने वालों को जेल जाना तय है। जो लोग बीमार होते है उसका इलाज कराना चाहिए न की ओझा गुनी में विश्वास करें। इसके लिए भी कानून बनी है। बच्चियों का पलायन जिला में जोरों से हो रहा है वैसे लोगो को यहां रख कर उन्हें शिक्षा दें। उन्होंने कहा कि महिलाएं समूह में मिलकर खेती करें और लाभ पाएं। आप बीडीओ के पास जाकर संयुक्त रूप से आवेदन दें। विधिक जागरूकता सेवा प्राधिकार इसीलिए बना है कि आप लोगों को जागरुक किया जा सके । जो भी गरीब है और वह पैसे के अभाव में न्याय का दरवाजा नहीं खटखटा पाते हैं। वैसे लोग जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय मे आवेदन दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिनका सालाना आय एक लाख के अंदर है उन्हें सरकार दीवानी और फौजदारी केस के लिए फ्री सुविधा वकील से लेकर अन्य कागजातों के लिए मुहैया कराई जाती है । महिला एससी एसटी विकलांग आपदा से ग्रसित लोगों के लिए फ्री में केस लड़ने के लिए व्यवस्था की गई है। लोक अदालत में भी निपटारा इसी के माध्यम से होता है। बाल विवाह करने वालों और प्रोत्साहित करने वालो को सजा के साथ-साथ अर्थदंड का भी प्रावधान है । वहीं जो बराती होगा उसे भी सजा होती है। उसके लिए भी कानून है। स्थाई लोक अदालत के सदस्य स्वरूप कुमार ने डायन बिसाही, बाल अपराध, बाल मजदूरी से जुड़ी कई कानूनी सलाह दी । बीडीओ विजय कुमार सोनी ने सरकार की लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। थाना प्रभारी सुदामा चौधरी ने ग्रामीणों को नशापान से दूर रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में नशापान के कारण ही अधिक अपराध हो रहे है। मौके पर घाघरा थाना प्रशासन द्वारा डायन बिसाही, नशापान से संबंधित फ्लेक्स बोर्ड शिविर में लगाया गया था। मौके पर चलंत चिकित्सा में कई लोगो का इलाज और मुफ्त में दवा वितरण किया गया। मौके पर वकील कमलेश मिश्रा, मनीष कुमार, भिखारी उरांव, सुधांशु कुमार सिंह, सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें