ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलाअग्रसेन स्कूल नि:शुल्क करवा रहा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी

अग्रसेन स्कूल नि:शुल्क करवा रहा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी

सीबीएसई से संबद्ध श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा स्कूली शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा के लिए भी तैयार कर रहा...

अग्रसेन स्कूल नि:शुल्क करवा रहा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Fri, 11 Jun 2021 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

भुरकुंडा। निज प्रतिनिधि

सीबीएसई से संबद्ध श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा स्कूली शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा के लिए भी तैयार कर रहा है। इंस संदर्भ में जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल नीलकमल सिन्हा ने बताया कि इसके लिए स्कूल प्रबंधन ने नर्सरी से 12वीं कक्षा तक का पाठ्यक्रम एवं ऑल इंडिया लेवल पर होनेवाली परीक्षाओं को ध्यान में रख कर अपना एंड्रायड एप तैयार करवाया है। एप के माध्यम से स्कूल विद्यार्थियों को यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, नीट, जेईई, एनडीए, सीईटी, टीचिंग एवं डिफेंस आदि परीक्षाओं के लिए प्रारंभिक स्तर से ही तैयार कर रहा है। प्रिंसिपल ने बताया कि यह सुविधा बिल्कुल नि:शुल्क है। इसमें लाइव क्लास के साथ-साथ विद्यार्थी सवाल भी पूछ सकते हैं। क्लास के अलावा विद्यार्थियों को लेक्चर से संबंधित पीडीएफ फाइल्स, पच्चीस हज़ार से ज्यादा वीडियो लेक्चर्स, नोट्स, क्वेश्चन बैंक, सैंपल पेपर, वर्कशीट, ऑनलाइन लाइब्रेरी इत्यादि भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रतिदिन डाउट क्लासेज के साथ साप्ताहिक ऑनलाइन टेस्ट सीरीज का भी आयोजन होता है। प्रिंसिपल ने बताया कि वर्तमान में स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ही यह सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की जा रही है। 15 जुलाई तक नामांकन लेने वाले सभी बच्चों को यह सुविधा बारहवीं कक्षा तक नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें