बाल सुधार गृह से एक बाल कैदी चारदीवारी फांद कर फरार
गुमला में संप्रेषण गृह से एक बाल कैदी फरार, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की।
गुमला। जिला मुख्यालय से पांच किमी दूर सिलम स्थित बाल सुधार संप्रेषण गृह से एक बाल कैदी के फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। संप्रेषण गृह के अधीक्षक अविनाश कुमार गिरी ने उक्त बाल कैदी के के विरुद्ध गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें उन्होने कहा कि उक्त बाल कैदी को 28 जुलाई को संप्रेषण गृह आया था,जो चार अगस्त की रात चहारदीवारी में बेडशीट फेंक कर लोहे की बाल्टी का कड़ी फंसा कर फरार हो गया। घटना के दिन रात में वार्ड में किशोरों का मिलान करने पर एक किशोर कम पाया गया। इसके बाद गार्ड द्वारा वहां पर देखने पर पता चला कि उस स्थल पर बेडशीट में लोहे की बाल्टी की कड़ी है, जिसके सहारे किशोर दीवार फांद कर वहां से फरार हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।