सिसई में अवैध बालू भंडारण पर केस दर्ज
सिसई में जिला और प्रखंड प्रशासन ने मुरगू पंचायत के चरको अम्बाटोली में अवैध बालू भंडारण पर कार्रवाई की। खनन निरीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में 15,000 घनफुट बालू जब्त किया गया। प्रशासन ने अज्ञात...

सिसई, प्रतिनिधि। जिला और प्रखंड प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में मुरगू पंचायत के चरको अम्बाटोली में स्थित अवैध बालू भंडारण को जब्त कर सिसई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। खनन निरीक्षक नीरज कुमार की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई। प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि दक्षिण कोयल नदी के किनारों पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बालू भंडारण किया जा रहा है। सूचना के आधार पर छापामारी की गई। जिसमें चरको अम्बा टोली में करीब 15हजार घनफुट बालू डंप पाया गया। मौके पर मौजूद किसी भी व्यक्ति ने बालू के स्वामित्व की जानकारी देने से इनकार कर दिया। प्रशासन ने बालू को जब्त कर सिसई थाना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अवैध खनन का मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई से अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। खनन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।