पेंशन का भुगतान नहीं होने पर झारखंड आंदोलनकारियों ने जताया रोष
फोटो 2 बैठक में भाग लेने पहुंचे झारखंड आंदोलनकारी। फोटो 2 बैठक में भाग लेने पहुंचे झारखंड आंदोलनकारी।फोटो 2 बैठक में भाग लेने पहुंचे झारखंड आंदोलनकारी।

गुमला प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के गुमला जिला कमेटी की बैठक रविवार मनोज कुमार भगत की अध्यक्षता में सूचना भवन के प्रांगण में आयोजित हुई। बैठक विभिन्न प्रखंडों से आए झारखंड आंदोलनकारियो ने प्रस्ताव पारित क झारखंड आंदोलनकारियो के लिए जिला मुखालय में एक विश्रामगृह सह कार्यालय उपलब्ध कराने की मांग की। इसके बैठक में आंदोलनकारियो के लिए जारी पेंशन राशि का किसी किसी अंचल द्वारा अभी तक भुगतान नहीं किये जाने पर रोष व्यक्त करते हुए सीओ से एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने का आग्रह किया गया।बैठक में मनोज कुमार भगत, लालदेव भगत योगेंद्र नाथ मिश्रा, राजकुमार भगत,जगदेव उरांव,चंद्रकिशोर उरांव, सुरेंद्र उरांव ,सुरेंद्र राम ,जयराम उरांव ,विजय कच्छप समेत कई लोग मौजूद थे। बैठक के उतर्राद्ध में देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर झारखंड आंदोलकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।