Jharkhand Child Rights Protection Commission Inspects Gumla District for Child Welfare बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने जिले के अधिकारियों संग की बैठक, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsJharkhand Child Rights Protection Commission Inspects Gumla District for Child Welfare

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने जिले के अधिकारियों संग की बैठक

बच्चों के यौन शोषण से संबंधित मामलों में त्वरित संज्ञान लेने का निर्देश बच्चों के यौन शोषण से संबंधित मामलों में त्वरित संज्ञान लेने का निर्देशबच्चों

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 29 Dec 2024 11:40 PM
share Share
Follow Us on
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने जिले के अधिकारियों संग की बैठक

गुमला संवाददाता। झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य रूचि कुजूर, विकास दोदराजका और मिनहाजुल हक ने बच्चों के अधिकारों की रक्षा और उनके संरक्षण के लिए रविवार को गुमला जिला का निरीक्षण, भ्रमण और संबंधित विभाग के साथ बैठक किया। आयोग के सदस्यों परिसदन भवन के सभागार में अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में बच्चों से संगंधित बिभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा हुई। एसडीपीओ ने बच्चों के यौन उत्पीड़न मामलों का व्योरा प्रस्तुत किया। आयोग ने अविलम्ब अविलंब लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश देते कहा कि बच्चों के यौन शोषण से संबंधित मामलों में त्वरित संज्ञान लेकर नियमानुसार कार्यवाही करें। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी और बाल कल्याण समिति से समन्वय स्थापित कर बालिकाओं का बरामदगी करें। जेएसएलप एस से समन्वयन कर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में जरूरतमंद को मदद करें। आयोग ने यह भी निर्देश दिया कि निजी विद्यालय के सभी गैर शिक्षण कर्मियों का चरित्र सत्यपित किया जाये। आयोग ने जिले में पोक्सो क़ानून का प्रचार प्रसार करने, बीडीओ ,आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका सहायिका, सहिया को सरकार के योजनाओ का प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। बैठक के बाद आयोग के सदस्यों ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान आयोग ने चिल्ड्रेन वार्ड का और समस्याओ का तुरंत निष्पादन के सिविल सर्जन को निर्देशित किया। उधर बैठक मेंडीडीसी दिलेश्वर महतो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी, डीएसई नूर आलम खान, एसडीपीओ सुरेश यादव,श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज,स्वास्थ्य विभाग के डॉ नागभूषण प्रसाद,जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अमर कुमार,जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कृपा खेस, सदस्य फूलमानी एक्का,जया कुमारी,नेमानती तिग्गा,धनंजय मिश्रा,जेएसएलपीएस जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शैलेन्द्र जरीका, जेजेबी सदस्य तगरेन पन्ना तिर्की, सुषमा देवी,जिला बाल संरक्षण इकाई के मनीर भुट्टो,रवि प्रकाश,शम्भू सिंह इत्यादि ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।