पालकोट में दुकान से दो लाख के जेवर चोरी
प्रखंड मुख्यालय में शनिवार देर रात्रि अपराधियों ने माही ज्वेलर्स नामक दुकान का शटर गैस कटर से काट कर लगभग दो लाख रुपये के जेवर की चोरी कर...

पालकोट प्रतिनिधि
प्रखंड मुख्यालय में शनिवार देर रात्रि अपराधियों ने माही ज्वेलर्स नामक दुकान का शटर गैस कटर से काट कर लगभग दो लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली। जबकि रामजी केशरी के किराना दुकान को गैस कटर से काटने के दौरान आग लग जाने से चोर तो भाग खड़े हुए पर पूरा किराना दुकान के जल कर स्वाहा हो जाने से दुकान मालिक को चार लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ। जानकारी के मुताबिक रामजी केशरी के दुकान में लगभग तीन बजे रात्रि उठते आग के लपटों को देख कर पड़ोसियों ने दुकान मालिक को इसकी सूचना दी। और आग बुझाने में जुट गए । गुमला अग्निशमन विभाग के मदद से सुबह तक आग बुझाने में कामयाब हुए । सुबह तक स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने देखा कि जल चुके किराना दुकान के सामने माही ज्वेलर्स के शटर को काट कर चोरो ने पूरे माल पर हाथ साफ कर लिया है। जिसके बाद सुबह सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए एनएच -23 को जाम कर दिया व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे पालकोट थाना प्रभारी राहुल झा ,एसआई निरंजन सिंह व अजय महतो ने बहुत जल्द मामले का उदभेदन का आश्वासन दे कर रोड जाम हटाया। मामले को लेकर थाना प्रभारी ने कहा की मामले के उद्भेदन के निमित पुलिस विभिन्न बिन्दुओ पर काम कर रही है। पालकोट में गैस कटर के सहायता से शटर को काट कर चोरी को अंजाम देने की पहली घटना से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
