डीसी के आदेश पर सीएस ने की मामले की जांच
कामडारा में जिप सदस्य दीपक कंडुलना की शिकायत पर उपायुक्त ने सीएचसी कामडारा में जांच के लिए सिविल सर्जन डॉ. नवल कुमार को भेजा। जांच में रात्रि चिकित्सक की अनुपस्थिति सही पाई गई। सीएस अपनी रिपोर्ट...

कामडारा । जिप सदस्य दीपक कंडुलना की शिकायत पर उपायुक्त ने मामले को संज्ञान में लेते हुये सोमवार को सिविल सर्जन डॉ. नवल कुमार को जांच के लिए सीएचसी कामडारा भेजा। हिन्दुस्तान द्धारा पूछे जाने पर सीएस ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर वे जांच करने आये थे। जांच के क्रम में रात्रि चिकित्सक नहीं रहने का मामला सही पाया गया।अग्रेत्तर कारवाई के लिए वे अपनी जांच रिपोर्ट उपायुक्त गुमला को सौंपेगे। वहीं लिपिक अतुल राज प्रमाणिक के मामले में कहा कि उसे बुधवार को गुमला बुलाया गया है ।लिपिक पर भी आगे की कारवाई की जायेगी। जांच के क्रम में सीएस नवनिर्मित 30 बेड वाले अस्पताल का भी निरीक्षण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।