जारी में निर्दलीय मिशिर कुजूर ने चलाया जनसम्पर्क अभियान
गुमला विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार मिशिर कुजूर ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है। उन्होंने विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया और लोगों से 13 नवंबर को उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। कुजूर...
गुमला। विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही प्रत्याशियों का जनसम्पर्क अभियान तेज हो गया है। गुमला विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीद्वार मिशिर कुजूर ने मंगलवार को जारी प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की l मिशिर कुजूर ने जारी, सीकरी, गोविंदपुर,जरडा,तिगरा सहित कई गांव का दौरा किया और लोगों से अपील करते हुए कहा कि 13 नवंबर को उनके पक्ष में मतदान कर विजय बनाएं l मिशिर कुजूर ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुनते हुए उन्हे भरोसा दिलाया कि जीत के बाद वह इलाके के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे । मौके पर काफी संख्या में उनके समर्थक नजर आये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।