गुमला फिशरी कॉलेज में क्विज और वाद विवाद प्रतियोगिता
फोटो नं. 5 प्रतियोगिता में भाग ले रहे फिशरी कॉलेज के विद्यार्थी। फोटो नं. 5 प्रतियोगिता में भाग ले रहे फिशरी कॉलेज के विद्यार्थी।फोटो नं. 5 प्रतियोगित
गुमला,संवाददाता। गुमला फिशरी कॉलेज में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के अंतर्गत विद्यार्थियों के बीच वाद-विवाद और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय कृषि में प्रौद्योगिकी की भूमिका से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे या घटेंगे?। विद्यार्थीयों ने इस विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने-अपने राय रखा I समापन टिप्पणी यह रहा कि कृषि क्षेत्र में प्रौद्योगिकी की बहुत ही अहम भूमिका है I नए-नए तकनीकों के आने और प्रौद्योगिकियों के विकास के कारण फसलों की उत्पादकता, रोजगार के अवसर और साथ ही किसानों की आय बढ़ी है, किंतु जो सीमांत किसान हैं जिनके पास बहुत कम कृषि युक्त जमीन है, उनके लिए नए-नए तकनीकों को अपनाना कठिन है। और उनमें शिक्षा का अभाव है, अतः उन्हें समय-समय पर प्रक्षिक्षण देने की आवश्यकता है। वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक कर्ता डॉ. स्टेनजीन गावा एवं डॉ. केएस विजडम थे। इस प्रतियोगिता के विजेताओं में वन्सिकाश्री, हर्ष कुमार और लकी सोनी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहें। क्विज के लिए दो-दो विद्यार्थीयों के कुल नौ जोड़ी थे । इस प्रतियोगिता का विषय था मात्स्यिकी विज्ञान और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी। क्विज का संचालक डॉ. ओम प्रवेश कुमार रवि और डॉ. गुलशन कुमार ने किया। निर्णायक कर्ता थे डॉ. मनमोहन कुमार और विष्णुप्रिया थीं । क्विज में मो. तौसिफ अहमद और सौम्या कृष्णन, मनजीत कुमार और दीपक रजक,आदित्य और निकिता की जोड़ी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहें।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।