भरनो में सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों में शान से लहराया तिरंगा
फोटो 4 भरनो में तिरंगा फहराते प्रमुख पारसनाथ उरांव व अन्य। फोटो 4 भरनो में तिरंगा फहराते प्रमुख पारसनाथ उरांव व अन्य।फोटो 4 भरनो में तिरंगा फहराते प्र
भरनो। प्रखंड में 78वां स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी एवं गैरसरकारी कार्यालय में निर्धारित समय के अनुसार शान से तिरंगा लहराया गया। सबसे पहले ब्लॉक परिसर भरनो में प्रखण्ड प्रमुख पारसनाथ उरांव ने,बीआरसी कार्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भरनो में बीडीओ अरुण कुमार सिंह,भरनो थाना में थाना प्रभारी कंचन प्राजापति,करन्ज थाना में थाना प्रभारी आशीष केशरी,कार्तिक उरांव पुस्तकाल में किशोर साहू ,सीएचसी भरनो में डॉ जाहिद अख्तर,प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में एचएम संगीता कुजूर,बालिका मध्य विद्यालय में एचएम स्नेहा कुमारी,प्लस टू उच्च विद्यालय में एचएम वरदानी टोप्पो,पशु चिकित्सा विभाग में डॉ विजय भारती, सहित सभी बैंकों में शाखा प्रबंधको,द्वारा झंडोतोलन किया। स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रखण्ड मुख्यालय के कई स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा झांकी निकली गई।जिसमें बच्चों द्वारा भारत माता वेश धारण कर हाथ मे तिरंगा लेकर भारत माता की जय का नारा लगाते हुए विभिन्न चौक चैराहों का भ्रमण किया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।