Inauguration of Newly Built NW GEL Church in Surasang Led by Archbishop Rajiv Satish Toppo रायडीह के सुरसांग में नवनिर्मित एनडब्ल्यू जीईएल चर्च सुरसांग का उदघाटन, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsInauguration of Newly Built NW GEL Church in Surasang Led by Archbishop Rajiv Satish Toppo

रायडीह के सुरसांग में नवनिर्मित एनडब्ल्यू जीईएल चर्च सुरसांग का उदघाटन

रायडीह में नवनिर्मित एनडब्ल्यू जीईएल चर्च सुरसांग का उद्घाटन गुरुवार को आर्च बिशप राजीव सतीश टोप्पो की अगुवाई में धार्मिक अनुष्ठान के साथ हुआ। बिशप ने चर्च भवन का परिक्रमा कर आशीर्वाद दिया और जीवन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 27 Dec 2024 02:38 AM
share Share
Follow Us on
रायडीह के सुरसांग में नवनिर्मित एनडब्ल्यू जीईएल चर्च सुरसांग का उदघाटन

रायडीह, प्रतिनिधि। नवनिर्मित एनडब्ल्यू जीईएल चर्च सुरसांग का उदघाटन गुरूवार को धार्मिक अनुष्ठान के मध्य हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ आर्च बिशप राजीव सतीश टोप्पो के अगुवाई मे पवित्र धार्मिक अनुष्ठान के साथ हुआ। धार्मिक अनुष्ठान में बशप नेस्तर कुजूर सेन्ट्रल डायसिस ,बिशप अगस्तुस एक्का बेस्टन डायसिस द्वारा अनुष्ठान मे सहयोग किया गया। बिशप के अगुवाई में नवनिर्मित चर्च भवन का परिक्रमा कर आशीष प्रदान किया गया। मौके पर आर्च बिशप राजीव सतीश टोप्पो ने कहा कि जीवन मे बदलाव और परिवर्तन लाना जरूरी है। इससे मनुष्य जीवन का हृदय मृत होने से बचता है,और नये जीवन की शुरुआत होती है। इसी तरह किसी भी पुराने भवन का जीर्णोद्धार होने से उसका नया स्वरूप मिलता है। सुरसांग मंडली के ख्रीस्त विश्वासियो के त्याग बलिदान ,धन दान समय दान व श्रम दान कर सहयोग किए है । यह प्रभु येशु की नियती थी। उन्होंने यह भी कहा कि ईश्वर ने प्रभु येशु को धरती पर मानव के मुक्ति उद्धार के लिए भेजा है। हमे प्रभु येशु के बताए वचनो को अपने जीवन मे उतार कर सच्चे मार्ग पर चलने की आवश्कता है। सुविचार पुर्नजागृति से समाज मे बदलाव आता है। मौके पर सुरसांग मंडली के स्वागत दल द्वारा अतिथियो का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस एनडब्ल्यू जीईएल चर्च सुरसांग की स्थापना 1989 में हुई थी। गांव के पैकस कुजूर भूमिदाता हैं। कार्यक्रम मे पैकस कुजूर और उनके परिवार का स्वागत पुष्प गुच्छा व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। मौके पर कांता लकड़ा पेरिस चेयरमेन कोंडरा,सियोन कुजूर पेरिस कुमझरिया, नीलोफर लकड़ा पेरिस रघुनाथपुर ,विशाल तिर्की समेत सैकड़ों ख्रीस्त विश्वासी महिला -पुरूष मौजुद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।