Inauguration of Maize Processing Unit by Deputy Commissioner Inspires Local Farmers मक्का उत्पादों को राष्ट्रीय व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक पहुंचाएं: डीसी, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsInauguration of Maize Processing Unit by Deputy Commissioner Inspires Local Farmers

मक्का उत्पादों को राष्ट्रीय व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक पहुंचाएं: डीसी

भरनो में शनिवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने मक्का प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया। उन्होंने किसानों को प्रेरित किया कि वे इस इकाई को सफल बनाएं और मक्का उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 4 Oct 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
मक्का उत्पादों को राष्ट्रीय व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक पहुंचाएं: डीसी

भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित भरनो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की मक्का प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ शनिवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया। मौके पर उन्होंने किसानों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रखंड के लिए गर्व का क्षण है कि यहां मक्का प्रसंस्करण इकाई की शुरुआत हुई है। उन्होंने उपस्थित किसानों से आह्वान किया कि वे मेहनत और लगन से इस इकाई को आगे बढ़ाएं और मक्का उत्पादों को रागी की तरह राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएं।डीसी ने कहा कि आज रागी के उत्पाद अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

इसी तरह मक्का से तैयार उत्पादों को भी ऑनलाइन बाजार में शामिल किया जाना चाहिए ताकि जिले के किसानों की आय बढ़ सके और स्थानीय उत्पादों को देशभर में पहचान मिले।उद्घाटन के बाद उपायुक्त ने मक्का इकाई के विभिन्न उत्पादों और उपकरणों का अवलोकन किया। उन्होंने प्रसंस्करण की प्रक्रिया और उससे बनने वाले उत्पादों की जानकारी भी ली। इस दौरान एक स्थानीय कुम्हार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक चाक से दिए बनाने की कला देख उपायुक्त काफी प्रभावित हुईं। मौके पर उन्होंने खुद भी इलेक्ट्रॉनिक चाक पर हाथ आजमाया और मिट्टी का दिया बनाया। मौके पर एसी शशिन्द्र बढ़ाईक, एसडीओ राजीव नीरज, एलआरडीसी राजीव कुमार, सीओ अविनाश कुजूर, बीडीओ अरुण कुमार, प्रमुख पारसनाथ उरांव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।