गुमला में छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज करेगा सामाजिक वनभोज
छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के गुमला जिला कमेटी की बैठक रविवार को बड़ा दुर्गा मंदिर स्थित समाज के कार्यालय में आयोजित...

गुमला। संवाददाता
छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के गुमला जिला कमेटी की बैठक रविवार को बड़ा दुर्गा मंदिर स्थित समाज के कार्यालय में आयोजित हुई। जिला अध्यक्ष नीलांबर साहू की अध्यक्षता वाले इस बैठक में तेली समाज को किसी भी राजनीतिक दल से सहयोग नहीं मिलने का रोष व्यक्त किया गया। बैठक में कहा कि हमारे समाज की समस्या को गंभीरता से लेने वाले दल पर ही समाज विचार करेगा। बैठक पिछड़ी जाति के लिए 52 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग उठाई गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज का वार्षिक वनभोज 16 जनवरी को जोलो घाट में आयोजित होगी। वनभोज में ही वार्षिक तेली जतरा का निर्णय लिया जाएगा। बैठक में प्रत्येक तेली परिवार से सदस्यता शुल्क तय किया गया है। इसकी जिम्मेवारी सभी प्रखंड अध्यक्ष को दी गई है । मौके पर मुकुल साहू और उसकी पत्नी माधुरी देवी के बीच चल रहे विवाद को निबटाते हुए मुकुल साहू द्वारा पत्नी को प्रताडित नहीं करने शर्त ससुराल भेज दिया गया है। बैठक में राम कृष्णा ओहदार, शिवचरण साहू,लालजीत साहू, श्यामसुंदर साहू, धनेश्वर साहू गणेश साहू, मनजीत ओहदार, बहादुर साहू, राम प्रसाद ओहदार, राजेश साहू आदि मौजूद थे।
