सड़क बनने से बाबा टांगीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की हुई बढोतरी
डुमरी प्रतिनिधि। सड़क बनने से बाबा टांगीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की हुई बढोतरीसड़क बनने से बाबा टांगीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की हुई बढोतरीसड़

डुमरी प्रतिनिधि। डुमरी के प्रसिद्ध बाबा टांगीनाथ धाम के धार्मिक व पर्यटक स्थल तक बेहतर सड़क निर्माण से लोगों में खुशी के साथ इन दिनों इस मार्ग पर आवाजाही भी बढ़ गयी है। डुमरी से लेकर डुमरडाड़ भाया टांगीनाथ धाम तक 15किमी सड़क निर्माण से लंबे समय तक हिचकोले में चलने वाले ग्रामीणों को राहत मिल रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित इस अहम रूट पर काफी आवाजाही है। ग्रामीण सुनील सन्यासी,दिनेश केशरी,सुबोध नायक ने बताया कि नायक ने बताया कि सड़क बहुत ही जर्जर था,जो अब बन गया है। जिससे बाबा टांगीनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है। वहीं प्रखंड के लुचुतपाठ से लिटियाचुआ गनीदारा तक पांच किमी पीएम जन मन से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है । जिससे आदिम जनजाति के लोगों में खुशी की लहर है। ग्रामीण नंदनी करवाईन,अजय कोरवा,रोहित कोरवा,अंजली करवाईन ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी उन लोगों के लिए सड़क निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने ने बताया के सड़क नहीं रहने से बरसात के दिन में बाइक भी गांव तक नहीं आ पाता था। कोई बीमार हो जाता था तो उसे चारपाई में ढोकर ले जाते थे। सड़क बन जाने से गांव तक गाड़ी जा सकेगी। मझगांव पंचायत की मुखिया ज्योति बाहेर देवी ने बताया कि टांगीनाथ धाम पर्यटक स्थल है। श्रद्धालु की सुविधा मिल रही है।पूर्व में सड़क की स्थिति बहुत ही जर्जर थी। सड़क बनने से लोगों के जिंदगी की रफ्तार को भी गति मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।