ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलाअवैध बालू व चिप्स लदे वाहन जब्त

अवैध बालू व चिप्स लदे वाहन जब्त

बालू और लघु खनिजों के अवैध उत्खनन की मिल रही शिकायतों के बाद शुक्रवार को एसडीओ केके राजहंस और जिला खनन पदाधिकारी राजेश एफ लकडा ने संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान दोनों...

अवैध बालू व चिप्स लदे वाहन जब्त
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाSat, 09 Sep 2017 12:32 AM
ऐप पर पढ़ें

बालू और लघु खनिजों के अवैध उत्खनन की मिल रही शिकायतों के बाद शुक्रवार को एसडीओ केके राजहंस और जिला खनन पदाधिकारी राजेश एफ लकडा ने संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान दोनों अधिकारियों ने सिसई थाना क्षेत्र के कुम्हार मोड़ व कॉलेज मोड़ से एक ट्रक व हाईवा जब्त किया। दोनों वाहनों पर अवैध बालू और चिप्स लोड थे, जो रांची जा रहे थे। दोनों अधिकारियों ने चालक से चालान की मांग की,किंतु वाहन चालकों द्वारा किसी प्रकार को कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए। जांच के क्रम में ट्रक पर क्रमश: लगभग पांच सौ घनफीट बालू व स्टोन चिप्स पाया गया। जो राजस्व चोरी का मामला है। फलस्वरूप खान व खनिज अधिनियम 1957,झारखंड लघु खनिज नियमावली 2004,झारखंड खनिज पारगमन चालान विनियमन अधिनियम 2005 के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें