ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलाकेशरी दास की हत्या मामले की जांच करेगा मानवाधिकार

केशरी दास की हत्या मामले की जांच करेगा मानवाधिकार

पीडिता सुशीला देवी के शिकायत पर आयोग ने एसपी से मांगा जवाबपीडिता सुशीला देवी के शिकायत पर आयोग ने एसपी से मांगा जवाबपीडिता सुशीला देवी के शिकायत पर आयोग ने एसपी से मांगा जवाबपीडिता सुशीला देवी के...

केशरी दास की हत्या मामले की जांच करेगा मानवाधिकार
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाSat, 08 Aug 2020 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के पोगरा निवासी केशरी दास के हत्या का जांच अब मानवाधिकार आयोग करेगा। मृतक पत्नी सुशीला देवी के शिकायत पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने केश संख्या-138/2020 दर्ज करते हुए गुमला के एसपी हृदीप पी जनार्दनन से रिपोर्ट तलब किया है। आयोग ने मामले की सुनवाई 22 सितम्बर को मुकर्रर की हैl जानकारी के अनुसार पोगरा निवासी 39 वर्षीय केशरी दास की हत्या 10 मई 2019 को हो गया।उसका शव गांव के एक कुंआ से मिला और बगैर पुलिस को सूचना दिये दाह संस्कार भी कर दिया गया।इस बाबत रायडीह थाना कांड संख्या- 33/2019 के तहत मामला दर्ज हैं।जिसमें अज्ञात उग्रवादी द्वारा हत्या संबंधी बातें कहीं गई है। इसके आधार पर मृतक की पत्नी ने सम्पूर्ण कागजी प्रमाणो के साथ उपायुक्त से अनुकम्पा आधारित चतुर्थवर्गीय की नौकरी एव सरकार के नियमानुसार प्रदत मुआवजा की मांग की।इस पर रिपोर्ट की मांग करने पर एसपी,गुमला द्वारा ज्ञापांक -107के तहत उपायुक्त को भेजे गए रिपोर्ट में प्रतिवेदित गया किया कि केशरी दास की मृत्यु अत्यधिक नशा में रहने के कारण कुंआ में गिरने से हुई है।इस रिपोर्ट के आधार पर जिला अनुकम्पा समिति द्वारा सुशीला देवी के आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया।इसके बाद सुशीला ने दिनांक 26 मई 2020 को निबंधित डाक से झारखंड राज्य मानवाधिकार आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष के पास एक लिखित शिकायत पत्र प्रेषित कर न्याय दिलाने के लिए सीआईडी और अन्य उच्च स्तरिय जांच की मांग कर आयोग की दरवाजा खटखटाई। जिसमे सुशीला ने कहा है कि उसके पति केशरी दास की हत्या उग्रवादियो द्वारा किया गया है,लेकिन घटना के संबंध में गांव-घर और परिवार जनो से पूछताछ कर भयादोहन व डरा-धमकाकर गलत प्रतिवेदन तैयार किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें