ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलाभदौली पंचायत की मुखिया रिश्वत के पैसे पीएम आवास के लाभुक को लौटाये

भदौली पंचायत की मुखिया रिश्वत के पैसे पीएम आवास के लाभुक को लौटाये

चार हजार रुपये वापस लौटाया,शेष छह हजार एक सप्ताह के अंदर देगीचार हजार रुपये वापस लौटाया,शेष छह हजार एक सप्ताह के अंदर देगीचार हजार रुपये वापस...

भदौली पंचायत की मुखिया रिश्वत के पैसे पीएम आवास के लाभुक को लौटाये
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाFri, 27 Nov 2020 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

गुमला। संवाददाता

उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा द्वारा 24 नवम्बर को आहूत जनता दरबार में सिसई प्रखंड के भदौली पंचायत स्थित सकरौली ग्राम निवासी शीला कुमारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास दिलाने के नाम पर भदौली पंचायत की मुखिया रेणू कुमारी द्वारा 10 हजार रूपये लेने की शिकायत की गई। शीला कुमारी द्वारा बताया गया कि मेरे नाम से प्रघधानमंत्री आवास की स्वीकृति हुई थी और उसका नाम भी आवास सूची में दर्ज था। इसके बावजूद मुखिया द्वरा आवास दिलाने के नाम पर पहले छह हजार, फिर चार हजार कुल 10 हजार रूपये लिए गए। उक्त शिकायत पर उपायुक्त ने मुखिया रेणू कुमारी से दूरभाष पर इस संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही उपायुक्त ने डीडीसी को पत्र अग्रसारित करते हुए उक्त मामले की जांच का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि मामले की जांच प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित मुखिया के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई किया जाएगा। इस मामले पर उपायुक्त ने बताया कि भदौली पंचायत की मुखिया रेणू कुमारी ने शीला कुमारी को 25 नवम्बर को चार हजार रूपये वापस लौटा दिया है। मुखिया ने शेष छह हजार रूपये एक सप्ताह के अंदर लाभुक को वापस करने का वचन दिया है। मुखिया ने अपने गलत आचरण के लिए क्षमा मांगते हुए खेद व्यक्त किया है। उपायुक्त ने मुखिया को भविष्य में गलत आचरण नहीं करने की चेतावनी देते हुए लाभुक शीला कुमारी से अवैध रूप में वसूल की गई शेष छह हजार रूपये यथाशीघ्र वापस लौटाने का निर्देश दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें