बसिया में बीपीओ की अध्यक्षता में शिक्षकों की गुरू गोष्ठी
गुरुग्राम में प्रखंड कार्यालय सभागार में अल्पसंख्यक स्कूलों के शिक्षकों की गुरु गोष्ठी का आयोजन, नवोदय विद्यालय के लिए आवेदन 16 सितंबर तक भरने का निर्देश, ई-विद्या वाहिनी में प्रोग्रेस दर्ज करने का...
बसिया। प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड के सभी राजकीयकृत अल्पसंख्यक और नवप्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षकों की गुरु गोष्ठी आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता बीपीओ अनुपम कुमार ने की। गुरूगोष्ठी में सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि नवोदय विद्यालय का आवेदन 16 सितंबर तक भरा जायेगा। इसके लिए इच्छुक छात्रों का आवेदन भराने का काम करें। ई -विद्या वाहिनी में प्रोग्रेस दर्ज करने का निर्देश दिया गया । साथ ही प्रोजेक्ट रेल को ई-विद्या वाहिनी में ऑनलाइन करने एमडीएम सुचारू रूप से चलाने का भी निर्देश दिया गया। इधर शिक्षकों द्वारा बीते तीन माह से रसोइयों को मध्याह्न भोजन की राशि के भुगतान का मामला उठाया गया। मौके पर सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।