
गुमला में सात से आयोजित होगी प्रमंडलस्तरीय सुब्रतो फुटबॉल-2025 प्रतियोगिता
संक्षेप: तैयारी को लेकर डीएसई की अध्यक्षता में बैठक तैयारी को लेकर डीएसई की अध्यक्षता में बैठक तैयारी को लेकर डीएसई की अध्यक्षता में बैठक तैयारी को लेकर डीएसई
गुमला, प्रतिनिधि। द. छोटानागपुर प्रमंडलस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 की मेजबानी गुमला जिला करेगा। सात -11जुलाई तक आयोजित होने वाले प्रमंडलस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बालक-बालिका ग्रुप में मेजबान गुमला सहित रांची,खूंटी,सिमडेगा व लोहरदगा जिले के बालक-बालिका अंडर-17 के साथ बालक वर्ग के अंडर-15 के मुकाबले गुमला में खेले जायेंगे। इधर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा आयोजित होने वाले फुटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी आंरभ कर दी गयी है। मंगलवार को डीएसई नूर आलम खां की अध्यक्षता में आयोजन की तैयारियों के निमित बैठक आयोजित की गयी। जिसमें एडीपीओ ज्योति खलखो के अलावे सभी बीईईओ,बीपीओ व खेल शिक्षक मौजूद रहे। गुमला प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक में प्रमंडलस्तरीय आयोजन को लेकर संचालन समिति,तकनीकी समिति,आवासन समिति,भोजन समिति,पुरस्कार समिति,चिकित्सा समिति,परिवहन समिति के साथ पंजीयन समिति का गठन किया गया।

प्रमंडलस्तरीय मुकाबले संत इग्नासियुस हाईस्कूल के जुबली स्टेडियम व संत पात्रिक के मैदान में होगें। इस आयोजन को लेकर खेल विभाग,ओलंपिक संघ व रेफरी एसोसिएशन के सहयोग का भी निर्णय लिया गया। वहीं प्रतियोगिता के सफल-पारदर्शी आयोजन को लेकर क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक नीलम आईलीन टोप्पो को संरक्षक बनाया गया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




