50 प्लस बैडमिंटन टूर्नामेंट में गुमला के शंकर बिल्टू बने विजेता
गुमला के शंकर बिल्टू ने हजारीबाग में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में 50 प्लस कैटेगरी में विजेता का खिताब जीता। उनकी शानदार खेल रणनीति और तेज शॉट्स ने उन्हें अपराजेय बनाया। मोहर लाल को...

गुमला। हजारीबाग में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में 50 प्लस कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए गुमला के शंकर बिल्टू ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। उनकी बेहतरीन खेल रणनीति और तेज तर्रार शॉट्स ने उन्हें पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय बनाए रखा। पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मोहर लाल को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने अपनी कुशलता और उत्कृष्ट खेल क्षमता से सभी को प्रभावित किया।पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर खेल प्रेमियों और प्रतिभागियों ने दोनों विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।