गुमला पुलिस ने कई जघन्य वारदातों का किया खुलासा,चोरी घटनाओं में हुई बढोतरी
गुमला जिले में 2024 में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसमें 229 चोरी की घटनाएं दर्ज की गईं। पुलिस ने कई प्रमुख घटनाओं में तेजी से कार्रवाई की, जैसे कि अमित मोबाइल दुकान में चोरी और कनक ज्वेलर्स में...

गुमला। गुमला जिले में वर्ष 2024 अपराध की घटनाओं के लिए चर्चा में रहा। जिले में कई सनसनीखेज और जघन्य वारदातें हुईं,लेकिन गुमला पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने में सफलता भी हासिल की। इस वर्ष की बड़ी घटनाओं में जिला मुख्यालय के मेन रोड स्थित अमित मोबाइल दुकान में हुई भीषण चोरी प्रमुख रही। पुलिस ने 20 जनवरी को साहेबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के मुर्गीटोला से आलम शेख और अलिम शेख को गिरफ्तार कर जेल भेजा। वहीं 30 जुलाई को कनक ज्वेलर्स में हुई फायरिंग और लूटपाट की कोशिश ने शहर को हिला दिया, लेकिन गुमला पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चार दिनों के भीतर पलामू जिले से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वर्ष 2024 में गुमला जिले में कुल 229 चोरी की घटनाएं दर्ज हुईं, जो 2023 की तुलना में अधिक हैं। 2023 में चोरी की 209 घटनाएं हुई थीं,जबकि इस वर्ष चोरी के मामलों में वृद्धि देखी गई। बढ़ती चोरी की घटनाओं से पुलिस को आलोचना का सामना करना पड़ा। गुमला पुलिस ने इस वर्ष कई आपराधिक मामलों को सुलझाते हुए दोषियों को जेल भेजा। हालांकि,बढ़ते अपराध के ग्राफ ने पुलिस के लिए चुनौतियां बढ़ा दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।