Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsGumla District Achieves 100 Success in Health Nutrition Education and Agriculture

उत्कृष्ट काम के लिए अधिकारियों और कर्मियों को किया गया सम्मानित

गुमला जिला मुख्यालय में नीति आयोग के संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। गुमला और डुमरी प्रखंड ने स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और कृषि में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया। कार्यक्रम में स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 3 Aug 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on
उत्कृष्ट काम के लिए अधिकारियों और कर्मियों को किया गया सम्मानित

गुमला, प्रतिनिधि। नीति आयोग के अंतर्गत संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षी हाट शुभारंभ शनिवार को गुमला जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में भव्यता के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य आकांक्षी जिला व प्रखंड कार्यक्रमों के तहत सतत प्रगति,नवाचार और प्रशासनिक सफलता को पहचान देना तथा संबंधित अधिकारियों,कर्मियों और स्थानीय समुदायों को सम्मानित करना था। नीति आयोग द्वारा तय किए गए कुल 39 इंडिकेटर्स में से गुमला जिले और डुमरी प्रखंड ने स्वास्थ्य,पोषण, शिक्षा और कृषि जैसे चार प्रमुख क्षेत्रों में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। समारोह की मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा और विशिष्ट अतिथि डीडीसी दिलेश्वर महत्तो थे।

डीपीओ रमण कुमार ने आकांक्षी कार्यक्रम की जानकारी साझा की। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने आकांक्षी हाट का उद्घाटन किया। जहां स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए विविध स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉलों में महिला समूहों के हस्तशिल्प,बांस और मांदर कला,रागी उत्पाद, परियोजना किशोरी के तहत निर्मित सेनेटरी पैड, पारंपरिक चित्रकला सहित कई घरेलू सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डुमरी प्रखंड के बीडीओ को जिले में बेहतर प्रदर्शन के लिए कांस्य पदक से नवाजा गया। वहीं गुमला उपायुक्त को राज्य स्तरीय कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा।जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने सभी कर्मियों और ग्रामीणों को सराहते हुए सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। डीडीसी महत्तो ने कार्यक्रम की सफलता पर बधाई देते हुए सरकारी नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया। अंत में प्रशासन की ओर से सभी प्रतिभागियों,विभागों और समूहों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। चार क्षेत्रों में मिला शत-प्रतिशत सफलता गुमला। नीति आयोग द्वारा निर्धारित 39 इंडिकेटर्स में गुमला जिला और डुमरी प्रखंड ने स्वास्थ्य,पोषण, शिक्षा और कृषि जैसे चार मुख्य क्षेत्रों में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। यह उपलब्धि प्रशासनिक कार्यप्रणाली,जमीनी कार्यों और समुदाय की भागीदारी का सशक्त उदाहरण है। डुमरी प्रखंड के बीडीओ को इसके लिए जिला स्तर पर कांस्य पदक दिया गया,जबकि गुमला उपायुक्त को राज्य स्तरीय सम्मान मिलेगा। स्थानीय उत्पादों को मिला मंच आकांक्षी हाट के तहत आयोजित स्टॉलों में महिला समूहों और कारीगरों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। बांस कला, मांदर, रागी उत्पाद, हस्तशिल्प, सेनेटरी पैड्स सहित विविध घरेलू वस्तुएं आकर्षण का केंद्र रहीं। छात्रों द्वारा बनाई गई पारंपरिक पेंटिंग्स ने सांस्कृतिक छटा बिखेरी। यह आयोजन ग्रामीण युवाओं व महिलाओं के स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरक कदम माना जा रहा है।