18 को होगी ग्रामीण चौकीदार नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा
गुमला जिले में 226 ग्रामीण चौकीदार पदों के लिए सीधी भर्ती होगी। लिखित परीक्षा 18 अगस्त को होगी। योग्य उम्मीदवारों की सूची www.gumla.nic.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार 14 अगस्त तक प्रखंड व नगरपालिका से...
गुमला। जिले में ग्रामीण चौकीदारों की नियुक्ति के लिए कुल 226 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती होगी। इसके लिए 18 अगस्त को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उक्त परीक्षा में शामिल होने वाले योग्य उम्मीदवारों की सूची www.gumla.nic.in पर अपलोड कर दी गई है जहां से उम्मीदवार अपने नाम का मिलान भी कर सकते हैं। इस दौरान उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सभी उम्मीदवारों से अपील की गई है कि आप अपना प्रवेश पत्र 14 अगस्त तक अपने संबंधित प्रखंड व नगरपालिका से प्राप्त कर सकते है। अब तक अधिकांश उम्मीदवारों ने अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर लिया है, शेष बचे उम्मीदवार भी अपना प्रवेश पत्र जल्द ही प्राप्त कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।