ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलागुमला के कवियों को मिला धनबाद में सारस्वत सम्मान

गुमला के कवियों को मिला धनबाद में सारस्वत सम्मान

गुमला के कवियों को मिला धनबाद में सारस्वत सम्मानगुमला के कवियों को मिला धनबाद में सारस्वत सम्मानगुमला के कवियों को मिला धनबाद में सारस्वत सम्मानगुमला के कवियों को मिला धनबाद में सारस्वत सम्मानगुमला...

गुमला के कवियों को मिला धनबाद में सारस्वत सम्मान
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाMon, 22 Jan 2018 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद में रविवार को आयोजित राज्यस्तरीय कवि सम्मेलन में गुमला के रूपाश्री शर्मा श्यामांगनी और आफताब अंजुम को सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन में आफताब अंजुम की रचना पर खूब तालियां बजी। वहीं रूपाश्री ने भी श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। आफताब अंजुम की रचना मैं जीता हूं हर पल तेरा नाम लेके, और रूपाश्री की रचना अश्रुओं का अर्घ्य देके ओ प्रिय तुमको मना लूं , को दर्शकों की बहुत वाहवाही मिली। राष्ट्रीय कवि संगम की धनबाद इकाई ने शहर के इन कवियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न देकर कवियों का मान बढ़ाया। गुमला के कवि हरिशंकर को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। रविवार को धनबाद में झारखंड के प्रत्येक जिले से कवियों का जमावड़ा लगा था। कार्यक्रम में 221 कवियों ने भाग लिया। जिसमें राज्य के कई नामी गिरामी काव्य हस्तियों ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में गुमला का दबदबा रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें