ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमला बाबा टांगीनाथ धाम मेला समिति का गठन

बाबा टांगीनाथ धाम मेला समिति का गठन

महाशिवरात्रि पर लगेगा तीन दिनी मेला महाशिवरात्रि पर लगेगा तीन दिनी मेलामहाशिवरात्रि पर लगेगा तीन दिनी मेलामहाशिवरात्रि पर लगेगा तीन दिनी...

 बाबा टांगीनाथ धाम मेला समिति का गठन
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाWed, 08 Feb 2023 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

डुमरी प्रतिनिधि

प्रखंड सभागार डुमरी में चैनपुर अनुमंडल दंडाधिकारी सुशील खाखा व बीडीओ एकता वर्मा की अगुवाई में महाशिवरात्रि को लेकर बाबा टांगीनाथ धाम मेला संचालन के लिए एक समिति का गठन किया गया। जिसमें संतोष साहू, ग्राम जैरागी को अध्यक्ष,चंद्रमोहन केशरी, ग्राम डुमरी को सचिव एवं विकास कवर, ग्राम रतासिली को कोषाध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया। इस संबंध में दंडाधिकारी सुशील खाखा ने कहा की महाशिवरात्रि काफी निकट है और इस धार्मिक सह ऐतिहासिक मेले में भारी संख्या में देश के भिन्न भिन्न राज्यों से भी श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। इसको देखते हुए पूर्व में चयनित कार्यकारिणी समिति का विस्तार फिलहाल नहीं किया जा रहा है। वर्तमान में महाशिवरात्रि को लेकर सभी नई व पुरानी समिति को एक साथ मिलकर कार्य का बंटवारा करते हुए हर्षोल्लास के साथ मेले के आयोजन को सफल बनाना है। मौके पर पूर्व विकास समिति के उपाध्यक्ष संजय साहू, सचिव ब्रजेंद्र पाण्डेय, कोषाध्यक्ष बीरेंद्र जयसवाल, गोविंद सिंह, अरविंद सिंह, प्रसाद सिंह, रामकृपा बैगा, दिनेश केशरी,विरेन्द्र जयसवाल सुनील सन्यासी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें