चैनपुर-जारी इलाके से हाथियों को खदेड़ने के लिए वन विभाग ने बनाई विशेष टीम
चैनपुर व जारी सीमावर्ती क्षेत्र में जंगली हाथियों के सक्रियता को देखते हुए डीएफओ श्रीकांत वर्मा ने हाथी खदेड़ने वाली टीम को बुला कर को चैनपुर भेजा।...

चैनपुर प्रतिनिधि
चैनपुर व जारी सीमावर्ती क्षेत्र में जंगली हाथियों के सक्रियता को देखते हुए डीएफओ श्रीकांत वर्मा ने हाथी खदेड़ने वाली टीम को बुला कर को चैनपुर भेजा। वनकर्मी मुनेश्वर राम ,सुखदेव लकड़ा,बुद्धदेव बड़ाईक,चंद्रेश उरांव व संतोष गोप की अगुवाई में 12 सदस्यीय विशेष टीम जारी प्रखंड क्षेत्र के जंगलों की ओर प्रस्थान की। वनरक्षी चंद्रेश उरांव ने बताया कि चैनपुर व जारी की सीमावर्ती गांव के आस- पास दो जंगली हाथी काफी लंबे समय से जमे हुए हैं। जिसे खदेड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। विशेष टीम द्वारा मशाल की सहायता से हाथियों को क्षेत्र से दूर खदेड़ा जाएगा । उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा कई प्रयास विफल हुए हैं ,पर इस बार विशेष टीम गठित की गई है। हाथियों को खदेड़ने के लिए लोगों को बाहर से बुलाया गया है। पिछले लंबे समय से चैनपुर जारी सीमावर्ती क्षेत्र में जंगली हाथियों का प्रकोप रहा है। आए दिन हाथियों द्वारा किसानों की फसल व घरों को नुकसान पहुंचाया जाता है। जिससे अब ग्रामीण भी आंदोलन के मूड में है।
