Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsFootball Tournament Finals Held on Independence Day Jamtoli and Patratoli Victorious

जामटोली, बरवाडीह और पतराटोली की टीम बनी चैंपियन

स्वतंत्रता दिवस पर भिखमपुर और जरमाना में फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेला गया। भिखमपुर में बालक वर्ग में जामटोली ने रूद्रपुर को 2-0 से हराया, जबकि बालिका वर्ग में बरवाडीह ने बन्डोटोली को पेनाल्टी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 16 Aug 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
जामटोली, बरवाडीह और पतराटोली की टीम बनी चैंपियन

जारी, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस पर भिखमपुर और जरमाना पारिश मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। भिखमपुर मैदान में मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश इन्दवार थे। यहां बालक वर्ग का फाईनल मैच रूद्रपुर और जामटोली के बीच मैच खेला गया। जिसमें जामटोली की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की। वहीं बालिका वर्ग का बन्डोटोली और बरवाडीह के बीच हुए मैच में बरवाडीह ने पेनाल्टी शूटआउट में 3-0 से बाजी मारी। मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीमों को खस्सी देकर सम्मानित किया। उधर जरमाना पारिश मैदान में जिप सदस्य दिलीप बड़ाईक मुख्य अतिथि रहे। यहां पतराटोली और डाड़टोली के बीच हुए फाइनल में पतराटोली की टीम ने 1-0 गोल से जीत हासिल की।

विजेता व उपविजेता टीम को खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि दिलीप बड़ाईक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत सामान्य है। हारने वाली टीम हताश न होकर और मेहनत करे, निरंतर अभ्यास से खेल में निखार आता है। मौके पर फादर निरंजन एक्का, जीवन लकड़ा, रजनी मिंज, विद्यास तिर्की, भालेन मिंज, निरंजन एक्का सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।