Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाKamdhara representatives organize livestock distribution camp in Kamdara under Chief Minister Livestock Scheme

पशुओं की अच्छी से देखभाल कर लाभुक अपनी आमदनी को बढ़ायें: बीडीओ

कामडारा में 19 ग्रामीणों को मिला मुख्यमंत्री पशुधन योजना का लाभ कामडारा में 19 ग्रामीणों को मिला मुख्यमंत्री पशुधन योजना का लाभकामडारा में 19 ग्रामीणो

पशुओं की अच्छी से देखभाल कर लाभुक अपनी आमदनी को बढ़ायें: बीडीओ
Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 5 Aug 2024 08:02 PM
हमें फॉलो करें

कामडारा प्रतिनिधि मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत सोमवार को प्रथमवर्गीय पशु चिकित्सालय कामडारा के परिसर पर पशु वितरण को लेकर एक शिविर का आयोजन किया गया।शिविर मे कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ निशा तिर्की की। मौके पर बीडीओ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार के द्वारा चलायी जा रही इस योजना का भरपूर लाभ उठाते हुये पशुओं की देखभाल अच्छा से करे और अपनी आमदनी को बढ़ाये तथा अपनी आर्थिक स्थिति को और मजबूत करें। आयोजित इस शिविर मे कुल 19 लाभुकों के बीच प्रत्येक लाभुकों को एक बकरा व चार बकरियां दी गई।वहीं इस शिविर मे पशु चिकित्साकर्मियों ने सभी पशुपालकों के बीच निःशुल्क दवा का वितरण किया। इसके अलावे सभी पशुओं का टैग भी किया गया। इस दौरान प्रखंड प्रमुख सुनील सुरीन,पशु चिकित्सक डा.ए कुमार, मोनू देमता सहित अन्य लोग काफी संख्या मे मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें