Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाFIR lodged against former branch manager for embezzling Rs 12 lakh

पूर्व शाखा प्रबंधक पर 12 लाख रुपये गबन के आरोप में एफआईआर दर्ज

रिजनल मैनेंजर शंकर कुमार व पूर्व शाखा प्रबंधक दीपक पाल के विरूद्ध जांच शुरू रिजनल मैनेंजर शंकर कुमार व पूर्व शाखा प्रबंधक दीपक पाल के विरूद्ध जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाThu, 23 May 2024 11:00 PM
share Share

गुमला प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के बड़ाईक मुहल्ला से संचालित सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड के पूर्व शाखा प्रबंधक दीपक पाल के विरूद्ध कंपनी के 11लाख 99हजार 876 रूपये की हेराफेरी व घपले-घोटाले सामने आने पर प्रबंधन ने अपने ही कर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। कंपनी के सर्किल हेड आशुतोष की लिखित शिकायत पर गुमला थाने में कांड संख्या 185-24में भादवि की धारा 406 व 420के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू की गयी है। फाइनेंसियल कंपनी सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क महिलाओं का लोन उपलब्ध करा,उन्हें आर्थिक रूप से संपन्न-समृद्ध बनाने की दिशा में काम करती है। बड़ाईक मुहल्ला से संचालित ब्रांच के माध्यम से भी कई महिलाओं को लोन दिया गया,और उनसें तयशुदा समय पर किस्त की वसूली भी की जाती रही है। मई महीने में कंपनी के ऑडिट के दौरान करीब 12 लाख रूपये की हेराफेरी व घपले उजागर हुये। कंपनी के ही कर्मी दीपक पाल द्वारा तिजोरी से 6,13005 रूपये के साथ प्रीक्लोज की राशि 441043,ईएमआई के65228 व प्रोडेक्ट के 77600रूपये गबन के आरोप लगाते एफआईआर दर्ज की गयी है। कंपनी के सर्किल हेड द्वारा गुमला थाने में दिये गये आवेदन में रिजनल मैनेंजर शंकर कुमार की कार्यशैली को संदेहास्पद माना गया है। इनके अधीन संचालित सात ब्रांच में भी राशि की गड़बड़ी की शिकायत करते हुए उनके विरूद्ध की जांच की गुहार लगायी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें