ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलादेशभर में प्रतिवर्ष 80 लाख लोगो की मौत तंबाकू के सेवन से होती है: बिरथरे

देशभर में प्रतिवर्ष 80 लाख लोगो की मौत तंबाकू के सेवन से होती है: बिरथरे

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बुधवार को दक्षिणी छोटानागपुर रेंज के डीआईजी अनुप बिरथरे ने तंबाकू निषेध अभियान में उत्कृष्ट,उम्दा व समर्पित सेवा देने...

देशभर में प्रतिवर्ष 80 लाख लोगो की मौत तंबाकू के सेवन से होती है: बिरथरे
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाThu, 01 Jun 2023 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

गुमला प्रतिनिधि। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बुधवार को दक्षिणी छोटानागपुर रेंज के डीआईजी अनुप बिरथरे ने तंबाकू निषेध अभियान में उत्कृष्ट,उम्दा व समर्पित सेवा देने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया। मौके पर डीआईजी ने कहा कि तंबाकू का सेवन बेहद गंभीर समस्या है। देशभर में करीबन 80 लाख लोगो की मौत तंबाकू के सेवन से होती है। लिहाजा तंबाकू निषेध को लेकर जन जागरूकता का अभियान बहुत जरूरी है। खुद को तंबाकू से दूर रखने के साथ दूसरो को ऐसा ही करने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है। कार्यक्रम में डीसी सुशांत गौरव ने कहा कि नो टोबैको के खिलाफ एक दिनी अभियान नहीं बल्कि रोजमर्रे की जीवन में इसे स्वीकारने और आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होने सभी सरकारी अधिकारी और कर्मियों को अपने स्तर पर तंबाकू का सेवन न करने और दूसरों के लिए आदर्श बनने का आहवान किया। साथ ही सदर अस्पताल के सभागार में विश्व तंबाकू निषेध अभियान के तहत आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद लोगो को तंबाकू के सेवन न करने और समाज को तंबाकू मुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में एसपी डॉ. एहतेशाम वकारिप सहित अन्य प्रशानिक अधिकारी,सीएस व स्थास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें