ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलामनाही के बाद भी निकाला जुलूस, उड़ाई धज्जियां

मनाही के बाद भी निकाला जुलूस, उड़ाई धज्जियां

मनाही के बाद भी जिलांतर्गत कई इलाकों में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। उस दौरान काफी भीड़ रही। लोग खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते...

मनाही के बाद भी निकाला जुलूस, उड़ाई धज्जियां
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाTue, 01 Sep 2020 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

मनाही के बाद भी जिलांतर्गत कई इलाकों में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। उस दौरान काफी भीड़ रही। लोग खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते रहे थे। जुलूस के दौरान पुलिस के जवान भी मौजूद रहे पर जुलूस पर रोक की पहल नहीं की गई। जिलांतर्गत बरडीहा प्रखंड के सेमरी में निकाले गए जुलूस में काफी भीड़ देखी गई। प्रखंड में मुहर्रम पर जुलूस नहीं निकालने को लेकर प्रशासन की ओर से पहले ही चेतावनी दी गई थी। उसके बावजूद वहां प्रशासनिक निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए बेझिझक जुलूस निकाला गया। उधर कांडी प्रखंड मुख्यालय में भी निकाले गए जुलूस में भारी भीड़ रही। उस दौरान वहां पुलिस मौजूद थी। उसके बाद भी जुलूस को रोकने पर पुलिस मुकदर्शक बनी रही। उधर मझिआंव प्रखंड के मोरबे में भी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एहतियात नहीं बरता गया। सोशल डिस्टेंसिंग की खुलकर धज्जियां उड़ाई गई। जुलूस निकालने की जानकारी होने पर बीडीओ सह सीओ अमरेन डांग ने सख्त एतराज जताया। उन्होंने कहा कि मनाही के बाद भी जुलूस निकालना मनमानी है। लोगों की पहचान कर जुलूस में शामिल होनेवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है उससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। उधर थाना प्रभारी सुधांशु कुमार ने बताया कि मोरबे में जुलूस निकाले जाने की जानकारी नहीं है। समाचार लिखे जाने तक संबंधित थाना में प्रशासन की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें