Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाEmpowering Rural Communities Workshop on Health and Legal Rights Organized in Chhotanagpur

भरनो में ग्रामीण अगुओं का कार्यशाला

सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर हुई चर्चा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर हुई चर्चासामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर हुई चर्चासामाजिक कुरीतियों को दू

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाThu, 8 Aug 2024 06:03 PM
share Share

भरनो प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरूवार को छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ के तत्वावधान में ग्रामीण अगुओं का कार्यशाला आयोजित किया गया।कार्यशाला का उद्घाटन सीडीपीओ नीलम केरकेट्टा और संस्था की सचिव डॉ.सचि कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। मौके परसीडीपीओ नीलम केरकेट्टा ने पोषण स्वास्थ्य,महिला व बच्चों से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार भ्रूण से लेकर श्मशान तक के लिए योजना चलाती है। उम्र के हर पड़ाव पर मुसीबतों का सामना करने और सामाजिक आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए ये योजनायें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। मौके पर अधिवक्ता आरती वर्मा ने बाल विवाह के कानूनी पहलुओं के बारे में बताते हुए किशोर न्याय अधिनियम , हेल्पलाइन व सहायक सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियां अगुओं के पहल पर ही समाप्त होंगी।कार्यक्रम का संचालन शांति संवैया एवं धन्यवाद ज्ञापन जर्मिना नैंसी तिर्की ने किया। मौके पर पैरो कुमारी,रौशनी मिंज,सुमति उरांव,बंधना उरांव,जतरू उरांव,पंचू उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें