डुमरी में मैत्री प्रोजेक्ट को लेकर कार्यशाला
पंचायत और विद्यालय प्रबंधन के बीच समन्वय मजबूत करने का निर्णय पंचायत और विद्यालय प्रबंधन के बीच समन्वय मजबूत करने का निर्णयपंचायत और विद्यालय प्रबंधन

डुमरी, प्रतिनिधि । गुमला जिले के डुमरी प्रखंड मुख्यालय में मैत्री प्रोजेक्ट के तहत जिला प्रशासन और पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया। पहले दिन लगभग 70 और दूसरे दिन 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला में विद्यालय प्रबंधन को सशक्त बनाने,पंचायत-विद्यालय समन्वय को मजबूत करने और पीवीटीजी समुदाय के बच्चों की शिक्षा से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा हुई। प्रतिभागियों को टीआईपीपीएस और एएलपी जैसे शिक्षण उपकरणों पर प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में पंचायत प्रतिनिधियों और सचिवों ने समुदाय आधारित शिक्षा सशक्तिकरण पर विचार-विमर्श किया। मौके पर आगामी नाइट ब्लड सर्वे, फाइलेरिया उन्मूलन अभियान और समृद्धि प्रोजेक्ट के तहत स्कॉलरशिप प्रोग्राम पर भी चर्चा हुई।
प्रतिभागियों ने मैत्री प्रोजेक्ट के उद्देश्यों के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए शिक्षा के प्रति जागरूकता और सहयोग को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




