Emergency Treatment Needed as Doctors Absent at CHC Kamdara कामडारा सीएचसी में रात्रि में डॉक्टरों के नही रहने से मरीज प्राईवेट में ईलाज कराने को विवश, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsEmergency Treatment Needed as Doctors Absent at CHC Kamdara

कामडारा सीएचसी में रात्रि में डॉक्टरों के नही रहने से मरीज प्राईवेट में ईलाज कराने को विवश

जिला परिषद सदस्य ने उपायुक्त व सिविल सर्जन से की शिकायत जिला परिषद सदस्य ने उपायुक्त व सिविल सर्जन से की शिकायत जिला परिषद सदस्य ने उपायुक्त व सिविल

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 24 Dec 2024 02:25 AM
share Share
Follow Us on
कामडारा सीएचसी में रात्रि में डॉक्टरों के नही रहने से मरीज प्राईवेट में ईलाज कराने को विवश

सीएचसी कामडारा मे रविवार की रात को चिकित्सकों के नहीं रहने के कारण दो घायल मरीजों को आनन-फानन में एक प्राइवेट क्लिनिक मे ईलाज कर घर भेजा गया,जबकि दूसरे घायल मरीज रसल हरि को ईलाज के लिये रिम्स भेजा गया। अस्पताल मे चिकित्सकों के नहीं रहने के कारण हुई परेशानी की शिकायत जिला परिषद सदस्य ने उपायुक्त और सिविल सर्जन से की। जानकारी के मुताबिक कामडारा प्रखंड क्षेत्र के गांव कोंसा निवासी क्रमशः संदीप केरकेट्टा, सेलबेस्टर केरकेट्टा और रसल हरि रविवार की रात लगभग आठ बजे के आस पास एक बाइक मे सवार होकर गांव बक्सपुर से वापस अपने गांव कोंसा की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव अरहरा के पहले उन लोगों का बाइक असंतुलित हो गया। जिसमें तीनों गिर पड़े और जख्मी हो गये।कोंसा पंचायत के मुखिया प्रेमचंद केरकेट्टा तीनों घायलों को लेकर सीएचसी कामडारा पहुंचे। अस्पताल मे चिकित्सकों की अनुपस्थिति को देखते हुये उसने तुरंत जिला परिषद दीपक कंडुलना से इसकी शिकायत की। इस पर जिला परिषद सदस्य भी वहां पहुंचे। अस्पताल की स्थिति को देखते हुये उन्होंने तुरंत सिविल सर्जन और उपायुक्त को फोन कर बताया कि सीएचसी कामडारा मे रात्रि के वक्त अक्सर चिकित्सक नहीं रहते हैं और आज रविवार की रात्रि मे चिकित्सको के नहीं रहने के घायल मरीजों को ईलाज कराने के लिये बाहर ले जाना पड़ा। इस पर सिविल सर्जन ने कहा कि फिलहाल मेरा तबीयत खराब है,जिसके वजह से मैं अस्पतालों का निरीक्षण नहीं कर पा रहा हूं। वहीं कामडारा के प्रभारी चिकित्सा पदधिकारी डा. सुनील खलखो ने बताया कि सीएचसी में चिकित्सकों कमी है। वे रोजाना 24 घंटे डयूटी करते हैं,परंतु संडे होने की वजह से रात में मौजूद नहीं थे। रात्रि डयूटी मे सीएचओ को प्रभार दिया गया था। फिलहाल कामडारा अन्य दो डॉक्टर हैं,जिसमे एक आयुष चिकित्सक और दूसरा डेंटल है। उन दोनों की डयूटी दिन मे रहती है। बदहाल सीएचसी कामडारा की स्थिति से प्रखंड के मरीज भी अब ईलाज कराने से कतराते हैं। प्रखंड के अधिकांश मरीज रेफरल अस्पताल कोनबीर जाना पसंद करते हैं। वहां चिकित्सक चौबीस घंटे मौजूद रहते हैं।कई मामले को लेकर पूर्व से ही सीएचसी सुर्खियों में रहा है। कामडारा सीएचसी के मामले को लेकर रविवार रात को ही जिप सदस्य दीपक कंडुलना ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को मामले से अवगत कराते हुये तस्वीर भी साझा की। इस पर उपायुक्त ने कारवाई का भरोसा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।