वज्रपात के चपेट में आने से महिला की मौत
गुमला प्रतिनिधिवज्रपात के चपेट में आने से 65 वर्षीय ग्रामीण महिला की मौतवज्रपात के चपेट में आने से 65 वर्षीय ग्रामीण महिला की मौतवज्रपात के चपेट में आ
गुमला प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के मोकरो गांव निवासी 65 वर्षीय एलिसबा लकड़ा नामक महिला की वज्रपात के चपेट मे आने से मौत हो गई। घटना शनिवार देर शाम की है। जानकारी के अनुसार महिला शनिवार को अपने खेत में धान रोपने गई थी। इसी दौरान देर शाम अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात हो गया। इसके चपेट में आने से एलिसबा लकड़ा गंभीर रूप से जख्मी हो गई। और कुछ ही देर में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बावजूद इसके आस-पास के लोग मौके पर पहुंच कर एलिसबा लकड़ा को उठा कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रविवार को सदर अस्पताल मे शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।