डीएवी गुमला में प्रतिभा सम्मान समारोह,10वीं और 12वीं के मेधावी छात्र किये गये पुरस्कृत
ईमानदारी पूर्वक प्रयास से लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेंगे: नानकचंद ईमानदारी पूर्वक प्रयास से लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेंगे: नानकचंदईमानदारी पूर्वक प्रया
गुमला,संवाददाता। डीएवी स्कूल गुमला में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह प्रोत्साहन का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के कोषाध्यक्ष सह एलएमसी चेयरमैन नानक चंद और विशिष्ट अतिथि डीएफओ गुमला अहमद बेलाल अनवर,डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखंड जोन-आई सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉ गुलाम नबी खान,डीएवी लोहरदगा के प्रधानाचार्य जीपी झा, डीएवी सिमडेगा प्रधानाचार्य के सुजय मिश्रा, एलएमसी सदस्य देवसागर सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया। बतौर मुख्य अतिथि नानकचंद ने कहा कि मुझे यह जानकर खुशी हुई कि यहां के विद्यार्थियों ने शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में भी राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है। जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए । यदि हम ईमानदारी पूर्वक प्रयास करते हैं तो अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेंगे। बिशिष्ट अतिथि अहमद बिलाल अनवर ने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में ऊंचाइयां छू रहे हैं। किसी बच्चे का स्टेट टॉपर में नाम आना मामूली बात नहीं है। यह एक निरंतर प्रयास एवं उचित मार्गदर्शन का परिणाम है। डॉ गुलाम नबी खान ने कहा कि हम विद्यार्थियों के होलिस्टिक डेवलपमेंट के लिए तत्पर हैं। उन्होंने बच्चों को कहा कि सूरज के जैसे चमकना है तो सूरज के जैसे तपना होगा। उन्होंने सफलता के लिए 4 पी-पैशन, प्रैक्टिस, परसिवियरेंस,पेशेंस की बात की। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम के उतर्राद्ध में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन पवित्र कुमार मोहंती ने किया। मंच संचालन संजुक्ता व मिथिलेश कुमार दुबे ने किया।
डीएवी ने जो शिक्षा,मूल्य दिए वह सोसायटी तक पहुंच रही है: डॉ. रमाकांत
प्रधानाचार्य डा रमाकांत साहू ने कहा कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा में डीएवी गुमला के विद्यार्थियों ने पूरे जिले ही नहीं राज्य में भी विद्यालय का परचम लहराया है। यह गर्व की बात है कि डीएवी ने जो शिक्षा,मूल्य दिए वह सोसायटी तक पहुंच रही है। हमारे शिक्षकों ने जो नैतिकता का बीजारोपण किया है, वह आने वाले समय में समाजहितकारी होगा। आप जहां भी जाएंगे, अपने अभिभावकों, विद्यालय का नाम रौशन करेंगे।
पुरस्कृत होने वाले 12वीं के छात्र-छात्राएं
12वीं विज्ञान के लिए मनोहर महतो 95प्रतिशत, अपर्णा मिश्रा, हर्षित हर्ष, ऋषभ कुमार गुप्ता,संजना साहू, अक्षय कुमार, अनमोल केसरी, भाव्या भारती,शिल्पी कुमारी,लक्की देवगढ़िया,उत्कर्षा श्री एवं अपूर्व वैद्य, बारहवीं कला की तनु कुमारी 98प्रतिशत, आयशा सिद्दीक़ा एवं वीणा उराँव तथा बारहवीं वाणिज्य की दिलकश कमल 94.8प्रतिशत ,अमरदीप कुमार एवं प्रज्ञा कुमारी को सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले 10वीं के छात्र-छात्राएं
सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में परचम लहराने वाले विनीत आनंद 96.6प्रतिशत, अंश अस्मित,अस्मिता प्रिया, प्रेयसी वैदेही, शुभम पटनायक, समीक्षा साहू, अक्षत राज,कुमार श्रेयान्स,धिमंत ,ईशा, विद्यासागर, देवांशी,ताशा झा,सौम्या,अनुकल्प,आदित्य,अभिषेक,सौरभ, अंशिका ,छवि, दिव्या, विभूति, ओम ,ऋषिका,अक्षत, रेहान, संकित, आदित्य भगत,अचिंत्य, प्रणव, श्रीधर,विपुल ,मनीष, अच्युत, अनंता,ओम,आशी ,दिव्यांशु ,प्रियांशी ,विशाल, विद्या ,सूर्यांशु को सम्मानित किया गया।
जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई करने वाले छात्र भी पुरस्कृत
जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई करने वाले हर्षित हर्ष,मनोहर महतो,शिल्प,दिव्या,अनमोल,आयुष,अनंत,अविनाश,प्रियांशु,अनुष्ठा नेहा खेस व नीट की परीक्षा क्वालिफाई करने वाली श्वेता एवं लक्की देवगढ़िया को सम्मानित किया गया। सीबीएसई की परीक्षा में संस्कृत में शत प्रतिशत अंक के लिए प्रेयसी व तनु कुमारी,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अंश अस्मित व फाइन आर्ट्स के लिए संजना साहू व उत्त्कर्षा श्री को सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।