राहुल बने पालकोट दुर्गा पूजा के अध्यक्ष
पालकोट में दुर्गा पूजा समिति की बैठक में इस वर्ष भी दुर्गा पूजा श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। पिछले वर्ष की कमेटी भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया जिसमें रोहित कमल कश्यप को मुख्य...
पालकोट। दुर्गा पूजा को लेकर गुरूवार को दुर्गा पूजा समिति पालकोट की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता राहुल कश्यप ने की।बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा श्रद्धा भक्ति के साथ उल्लास पूर्वक शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया।गत वर्ष का आय-व्यय का व्योरा प्रस्तुत कर सर्वसम्मति के साथ पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का पूर्ण गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति के साथ मुख्य संरक्षक रोहित कमल कश्यप,विशेष सहयोगी एवं सलाहकार संतोष कुमार गुप्ता (गुड्डू गुप्ता),राहुल कमल कश्यप,अध्यक्ष मनीष हिंदुस्तान,उपाध्यक्ष मन्नू साहू,पिंटू केशरी,शिव कुमार साहू,मनोज नायक,सचिव मुकेश कुमार केशरी,सह सचिव जितेंद्र कुमार लाल,निकेश कुमार गुप्ता,बीर नागरची,कोषाध्यक्ष आकाश केशरी,मयंक कौशल,अंकेक्षक सुदेश कुमार केशरी का चयन किया गया। मौके पर काफी संख्या में पालकोट के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।