ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलाबनारस से ट्रैक्टर में सफर कर दर्जनो मजदूरों घाघरा पहुंचे

बनारस से ट्रैक्टर में सफर कर दर्जनो मजदूरों घाघरा पहुंचे

48 घंटे में तय किया 600 किमी दूरी48 घंटे में तय किया 600 किमी दूरी48 घंटे में तय किया 600 किमी दूरी48 घंटे में तय किया 600 किमी दूरी48 घंटे में तय किया 600 किमी...

बनारस से ट्रैक्टर में सफर कर दर्जनो मजदूरों घाघरा पहुंचे
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाMon, 15 Jun 2020 10:19 AM
ऐप पर पढ़ें

सैकड़ो मिल ट्रैक्टर पर सवार हो दर्जनों की संख्या में प्रवासी मजदूर सोमवार की शाम घाघरा प्रखंड मुख्यालय पहुचे।इस बाबत प्रखंड क्षेत्र के आदर के चट्टी सहित अन्य गांवों के प्रवासी मजदूरों ने बताया कि ईंट भट्ठा मालिक ने उन्हें अपने घर आने के लिए ट्रैक्टर मुहैया कराया है।वे सभी शनिवार को शाम वे वाराणसी से घाघरा के लिए निकले थे। 48 घंटे का सफर तय करने के बाद वे घाघरा पहुंचे । चांदनी चौक के ट्रैक्टर पहुंचते ही घाघरा के कई लोग ट्रैक्टर को निहारने लगे। भला क्यों नही ट्रैक्टर का डिजाइन ही खास था।पीछे दो की जगह चार पहिये।यहां के मुताबिक बने डाला के अलावा एक अन्य डाला यहां तक कि बसों के जैसा चालक के आगे शीशा भी लगा हुआ। था।लॉक डाउन से लोग खासा परेशान है और किसी भी सूरत में वे अपने घर आना चाहते है।नही तो भला ट्रैक्टर से सैकड़ो मिल दूर सफर करना कौन चाहेगा। लेकिन उनकी घर आने की विवशता इस कदर सवार थी कि वे ट्रैक्टर से करीब 600 किमी की दूरी सफर तय कर घर आने को तैयार हो गए। बारिश में सफर के जवाब में उन्होंने बताया कि जब बारिश होती थी तो वे सभी त्रिपाल ऊपर से ढक लेते थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें