ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलाउपायुक्त की अध्यक्षता में डीएलसीसी और डीएलआरसी की समीक्षा बैठक

उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएलसीसी और डीएलआरसी की समीक्षा बैठक

पीएचईडी के एई ने कराया ले आउट, निर्माण पर व्यय होंगे तीन-तीन लाख पीएचईडी के एई ने कराया ले आउट, निर्माण पर व्यय होंगे तीन-तीन लाख पीएचईडी के एई ने कराया ले आउट, निर्माण पर व्यय होंगे तीन-तीन लाख...

उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएलसीसी और डीएलआरसी की समीक्षा बैठक
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाTue, 29 Sep 2020 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय साख समिति और परामर्शदात्री समिति की समीक्षात्मक बैठक आईटीडीए भवन के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में बैंक शाखाओं को दिए गए लक्ष्य के अनुरूप केसीसी ऋण की उपलब्धि ,वितरण की स्थिति,एसीपी की त्रैमासिक उपलब्धि और सीडी रेशियो की समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में वित्तीय वर्ष 2020-21 के पहले त्रैमासिक में एसीपी की कुल उपलब्धि 4.91 प्रतिशत पाई गई। इस पर उपायुक्त ने असंतोष व्यक्त करते हुए सभी बैंकों को एसीपी की उपलब्धि के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सितंबर तिमाही में एसीपी की उपलब्धि 40 प्रतिशत से अधिक करने का निर्देश दिया। बैठक में कृषि ऋण की समीक्षा के क्रम में इस तिमाही में मात्र 1.84 प्रतिशत उपलब्धि पाई गई। जिले में कृषि ऋण के लिए 23450 का लक्ष्य निर्धारित है। जिसमें एक्सिस बैंक शून्य, एचडीएफसी बैंक 0.37 प्रतिशत, आईडीबीआई बैंक 0.06 प्रतिशत, आईओबी बैंक 0.01 प्रतिशत और पीएनबी बैंक की 0.39 प्रतिशत उपलब्धि पाई गई। इस पर उपायुक्त ने असंतोष व्यक्त करते हुए कृषि ऋण को गंभीरता से लेने और कृषि ऋण के लिए निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कुल एक लाख नौ हजार 618 किसान पंजीकृत हैं। जिसमें से 11245 वैसे लाभुक हैं जो केसीसी ऋण से आच्छादित हैं,जबकि शेष 98373 वैसे लाभुक हैं जिनके पास केसीसी ऋण नहीं है। उपायुक्त ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को प्राथमिकता देते हुए वैसे लाभुक जिन्हें अबतक केसीसी का लाभ नहीं मिल पाया है, उन्हें केसीसी ऋण से शत-प्रतिशत आच्छादित करने का निर्देश दिया। जिले का सीडी रेशियो 23.35 प्रतिशत पाया गया,जबकि निर्धारित लक्ष्य 60 प्रतिशत का है। इस पर उपायुक्त ने शाखा प्रबंधकों को कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप योजनाबद्ध तरीके से लंबित कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में एसएचजी ऋण की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में लगभग 5590 समूहों को ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित है,जिसमें से 968 लाभुकों का बैंक खाता खोला गया,जबकि 1572 लाभुकों के खाते खोले जाने हैं। वहीं 454 बैंक खाते जेएसएलपीएस द्वारा बैंकों में जमा करने का कार्य बाकी हैं। उपायुक्त ने शेष कार्यों को ससमय पूर्ण करने जोर दिया। मौके पर अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रभात कुमार,जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एबनेजर टोपनो,जिला कृषि पदाधिकारी सत्यनारायण महतो,जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.मीनू शरण,जिला मत्स्य पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह,नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक निशित कुमार,जेएसएलपीएस डीपीएम मनीषा सांचा,विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक व अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें