जिला प्रशासन के अधिकारियों-कर्मियों ने सरदार पटेल के योगदान का किया संस्मरण
राष्ट्र की एकता,अखंडता व सुरक्षा को लेकर अपने जीवन काल में समर्पित लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया...

गुमला प्रतिनिधि।
राष्ट्र की एकता,अखंडता व सुरक्षा को लेकर अपने जीवन काल में समर्पित लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। जिला मुख्यालय के समाहरणालय परिसर में डीसी कर्ण सत्यार्थी की अगुवाई में सबों ने सरदार पटेल के योगदान का संस्मरण करते उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। मौके पर डीसी सहित प्रशासनिक गलियारे के तमाम अधिकारी-कर्मियों ने सत्यनिष्ठा से राष्ट्र की एकता,अखंडता व सुरक्षा के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ ली। डीसी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश हित के लिए जो योगदान दिया,उसे आत्मसात करने के साथ जीवन व कर्मो में उतारने की आवश्यकता है। देश के पहले उप प्रधानमंत्री व पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल ने आजादी के बाद देश के 600से ज्यादा रियासतों को भारत में विलय कराया। कठिन चुनौती भरे काम को बेहद बुद्धिमत्ता व दृढ़ता के साथ सहज बनाया और खंड-खंड के रियासतों को अखंड भारत का रूप दिया। लौहपुरूष के योगदान को भारतवंशी कभी बिसर नहीं सकता।
