ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलाआईटीडीए सभागार में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2020 के जिला टॉपरों को किया सम्मानित

आईटीडीए सभागार में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2020 के जिला टॉपरों को किया सम्मानित

डीसी गुमला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर बढाया हौसला डीसी गुमला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर बढाया...

आईटीडीए सभागार में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2020 के जिला टॉपरों को किया सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाFri, 24 Jul 2020 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आईटीडीए भवन के सभागार में आयोजित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह में उपायुक्त ने वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में जिला के सरकारी विद्यालयों से जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसा आधार है जिस पर देश तथा प्रत्येक नागरिक का विकास निर्भर करता है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए मेहनत तथा उनके लग्न की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए उन्हें समाज के विकास में भी अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही उन्होंने गुमला जिले को पूरे राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में इसी तरह और बेहतर प्रदर्शन करने की कामना की।समारोह में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को उपायुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिसमें 92 प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्त करने वाली कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय विशुनपुर की छात्रा मुनिता कुमारी (फर्स्ट टॉपर), 90.6 प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्त करने वाली कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय घाघरा की छात्रा नीतु कुमारी (सेकेंड टॉपर) तथा 90.4 प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्त करने वाली कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय घाघरा की छात्रा शिल्पी कुमारी (थर्ड टॉपर) शामिल हैं। समारोह में इंटरमीडिएट (विज्ञान) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में एसएस +2 उच्च विद्यालय गुमला के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिसमें 82.4 प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्त करने वाली मुस्कान कुमारी गुप्ता (फर्स्ट टॉपर), 80.4 प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्त करने वाले सौरभ कुमार सिंह (सेकेंड टॉपर) एवं 72.8 प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्त करने वाले अभिनव कुमार (थर्ड टॉपर) शामिल हैं।इंटर(कला) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में 78.8 प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्त करने वाली कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय घाघरा की छात्रा काजल कुमारी (फर्स्ट टॉपर), 78.2 प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्त करने वाली कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गुमला की छात्रा अनिता कुमारी (सेकेंड टॉपर) तथा 76.2 प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्त करने वाली कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय घाघरा की छात्रा जयमुनी कुमारी (थर्ड टॉपर) शामिल हैं।इंटर (वाणिज्य) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में 69.8 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ केओ कॉलेज गुमला की छात्रा समरीन निशा (फर्स्ट टॉपर), 64 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बसिया की छात्राएं दामी लकड़ा (सेकेंड टॉपर) तथा 64 प्रतिशत के साथ सुमिता मिंज (थर्ड टॉपर) शामिल हैं।सम्मान समारोह में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं ने अपनी महत्वकांक्षा बताई। माध्यमिक परीक्षा की फर्स्ट टॉपर मुनिता कुमारी ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए शिक्षक बनने तथा सेकेंड टॉपर नीतु कुमारी ने आईएएस पदाधिकारी बनकर देश एवं समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा व्यक्त की। इंटर विज्ञान की फर्स्ट टॉपर मुस्कान कुमारी तथा इंटर कला की थर्ड टॉपर जयमुनी कुमारी ने डॉक्टर बनकर गरीबों के ईलाज के क्षेत्र में काम करने की इच्छा जताई।मौके पर अपर समाहर्त्ता सुधीर कुमार गुप्ता, स्थापना उप समाहर्त्ता विद्या भूषण,डीईओ सुरेन्द्र पाण्डेय, डीपीआरओ देवेन्द्रनाथ भादुड़ी सहित संबंधित विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्य स्वपन कुमार राय द्वारा किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें