ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलाबच्चों के बीच ब्लैक बोर्ड,कॉपी-पेन सहित उपयोगी पुस्तकों का वितरण

बच्चों के बीच ब्लैक बोर्ड,कॉपी-पेन सहित उपयोगी पुस्तकों का वितरण

सेव योर लाइफ संस्था के तत्वावधान में संचालित फ्री चिल्ड्रेन ट्यूशन सेंटर में पढ़ने वाले बच्चों के बीच ब्लैक बोर्ड,कॉपी-पेन सहित उपयोगी पुस्तकों को...

बच्चों के बीच ब्लैक बोर्ड,कॉपी-पेन सहित उपयोगी पुस्तकों का वितरण
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाWed, 17 Feb 2021 04:00 AM
ऐप पर पढ़ें

गुमला प्रतिनिधि।

सेव योर लाइफ संस्था के तत्वावधान में संचालित फ्री चिल्ड्रेन ट्यूशन सेंटर में पढ़ने वाले बच्चों के बीच ब्लैक बोर्ड,कॉपी-पेन सहित उपयोगी पुस्तकों को वितरण किया गया। नंदकिशोर सिंह और पवन कुमार सिंह ने अध्ययरत्त बच्चों के लिए ये सभी संसाधन उपलब्ध करायें। मौके पर नंदकिशोर ने कहा कि अनुप्रिया व श्वेता छोटे-छोटे बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने के नेक दायित्व निभा रही है। लिहाजा इस सेंटर में कुछ संसाधनों को पूरा करने का प्रयास किया गया,ताकि बच्चें बेहतर तरीके से पठन-पाठन कर सकें। अंबेदकर नगर में संचालित इस संस्था में बच्चों को रूझान भी काफी है। अभिभावक अपने बच्चों को नियमित रूप से यहां भेज रहे है। संस्था के सचिव संतोष कुमार झा ने कहा कि आनेवाले दिनों में नदीटोली व करौंदी में भी फ्री ट्यूशन सेंटर खोले जायेगें। इस दौरान गीता देवी,अनीता देवी,अमृता देवी,सुष्मिता देवी,रीना देवी,रीता देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें