Distribution of 60 Blankets to the Needy and Disabled in Palakot पालकोट में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsDistribution of 60 Blankets to the Needy and Disabled in Palakot

पालकोट में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

श्री सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह गुमला ने शुक्रवार को पालकोट के हरिजन मुहल्ला में गरीबों और दिव्यांगों, विधवाओं के बीच 60 कम्बल वितरित किए। कार्यक्रम की शुरुआत अघोरेश्वर बाबा के चित्र पर पुष्पांजलि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 27 Dec 2024 11:54 PM
share Share
Follow Us on
पालकोट में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

पालकोट, प्रतिनिधि। श्री सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह गुमला द्वारा शुक्रवार को पालकोट के हरिजन मुहल्ला में गरीबो और दिव्यांगों,विधवाओं के बीच 60 कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अघोरेश्वर बाबा के चित्र पर पुष्पांजलि व आरती कर किया गया। मौके पर समूह के मंत्री बिपिन सिन्हा और भोलानाथ दास ने कहा कि पर्यारण को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। वातावरण को स्वच्छ बनाने की लिए पौधा लगाना है। वहीं सुबोध कुमार लाल ने कहा कि सर्वेश्वरी समूह द्वारा इस तरह का आयोजन हमेशा होता है। ठंड में कम्बल वितरण,बरसात में पौधा वितरण,इससे तरह के आयोजन से मानव जीवन का कल्याण होता है। लोगो को इस समूह से जुड़कर कर मानव जीवन के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए। कृष्ण कुमार गुप्ता ने भी अपने विचारों को रखा।मौके पर बिजय केसरी,करुणाकर नंद, बीएम सिंह,संजय महापात्रा,आश्रम कुमार,सुलेन्द्र सिंह,महेंद्र गोप,श्यामाकांत मिश्रा,दीनानाथ मिश्राकाफी संख्या में समूह के लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।